इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IITD) ने GATE Exam Date 2020 की डेट्स जारी कर दी है. एग्जाम अगले साल 2020 में फरवरी माह में आयोजित होगा. एग्जाम चार दिनों तक होगा. गेट 2020 एग्जाम 1, 2, 8 और 9 फरवरी को आयोजित होगा. परीक्षा की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट www.iitd.ac.in पर देख सकते हैं.
गेट परीक्षा इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए ली जाती है. इसे Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) कहा जाता है. परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बेंगलुरु और देश के 7 आईआईटी मिलकर कराते हैं. इस बार दिल्ली आईआईटी इस परीक्षा का आयोजन करा रहा है.
साल 2020 गेट परीक्षा 2020 दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे दोपहर 12.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर से शुरू होंगे.
जानें शेड्यूल की खास तारीखें
आवेदन शुरू होंगे 3 सितंबर 2019
अंतिम तारीख 24 सितंबर 2019
बढ़ी हुई तारीख का अंतिम दिन 1 अक्टूबर 2019
एग्जाम सिटी बदलने की अंतिम तारीख (फीस भुगतान के बाद) 15 नवंबर 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड 3 जनवरी 2020
गेट परीक्षा तारीख 1,2,8 और 9 फरवरी 2020
रिजल्ट की घोषणा 16 मार्च 2020
गेट 2020 एप्लिकेशन फीस
24 सितंबर से पहले 750 रुपए
24 सितंबर के बाद 1250 रुपए
सामान्य वर्ग ध्यान दें:24 सितंबर से पहले सामान्य वर्ग की आवेदन फीस 1500 रुपए है और 24 सितंबर के बाद 2000 रुपए होगी.
GATE 2020- ऐसा होगा पैटर्न
GATE 2020 कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न या MCQ के सवाल पूछे जाएंगे. ये परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. जिसमें कुल 100 अंकों के लिए 65 सवालों के जवाब देने होंगे. परीक्षा में दो सेक्शन होते हैं. पेपर में सामान्य योग्यता (15 अंक), इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स (10-13 अंक) और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्र के प्रश्न होंगे.