scorecardresearch
 

TS Inter Result: दोपहर 12 बजे जारी होगा तेलंगाना 2nd ईयर का रिजल्ट, Aajtak.in पर एक क्लिक में चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस साल aajtak.in पर भी तेलंगाना इंटर का रिजल्ट होस्ट किया जा रहा है. रिजल्ट जारी होते ही, आजतक की वेबसाइट पर एक खास रिजल्ट पेज लाइव हो जाएगा, जहां छात्र सिर्फ अपना रोल नंबर डालकर तुरंत अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर देख पाएंगे.

Advertisement
X
Manabadi TS Inter Result 2025
Manabadi TS Inter Result 2025

TS inter result 2025: तेलंगाना स्टेट बोर्ड से इस साल सेकेंड ईयर की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज, मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे सेकेंड ईयर के नतीजे घोषित करने जा रहा है. एक बार परिणाम जारी हो जाने के बाद, छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ aajtak.in पर भी आसानी से देख सकेंगे.

Direct Link To Check TS Inter Second year Result

आजतक.इन पर भी मिलेगा सीधा रिजल्ट लिंक  
छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस साल aajtak.in पर भी तेलंगाना इंटर का रिजल्ट होस्ट किया जा रहा है. रिजल्ट जारी होते ही, आजतक की वेबसाइट पर एक खास रिजल्ट पेज लाइव हो जाएगा, जहां छात्र सिर्फ अपना रोल नंबर डालकर तुरंत अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर देख पाएंगे. यह प्रक्रिया बिल्कुल आसान है और किसी भी डिवाइस  चाहे वह मोबाइल हो या कंप्यूटर पर बिना किसी रुकावट के काम करेगी.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से पहले ही डायरेक्ट लिंक को सेव कर लें, ताकि रिजल्ट जारी होते ही बिना समय गंवाए कुछ ही मिनटों में अपना परिणाम देख सकें. भारी ट्रैफिक की वजह से सरकारी वेबसाइट्स के स्लो होने की स्थिति में आजतक.इन पर रिजल्ट चेक किया जा सकेगा

Advertisement

aajtak.in पर TS Inter Result Second Year 2025 ऐसे करें चेक:

स्टेप 1: सबसे पहले [aajtak.in] की वेबसाइट पर जाएं.  
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' सेक्शन में जाएं.  
स्टेप 3: वहां TS Inter 2nd Year Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.  
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.  
स्टेप 5: आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.  
स्टेप 6: चाहें तो इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले लें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement