scorecardresearch
 

HBSE 10th Result: अभी करना होगा इंतजार, आज जारी नहीं होगा रिजल्ट

Haryana board के 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज नहीं आएगा.

Advertisement
X
Represtational photo of students
Represtational photo of students

Haryana board (BSEH) 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज यानी 20 मई को आना था, लेकिन Board of School Education Haryana ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि वह 20 मई को रिजल्ट घोषित नहीं करेगा.

Bihar Board Class 12 commerce का Result आज हो सकता है जारी, यहां देखें

अभी तक रिजल्ट जारी न होने की खास वजह नहीं मालूम चल पाई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं के लिए स्टूंडेंट्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

Haryana Board 12वीं का रिजल्ट जारी, bseh.org.in पर देखें

गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड एग्जाम में 3.5 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए हैं. वहीं घोषित रिजल्ट www.bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं.

बतादें 10वीं के रिजल्ट से पहले 18 मई को 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए थे.


Advertisement
Advertisement