scorecardresearch
 

अक्षांश रेखाओं से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

अक्षांश, भूमध्यरेखा से किसी भी स्थान की उत्तरी या दक्षिणी ध्रुव की ओर की कोणीय दूरी का नाम है. भूमध्यरेखा को 0° की अक्षांश रेखा माना गया है. अक्षांश रेखाओं से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य इस प्रकार हैं:

Advertisement
X

अक्षांश, भूमध्यरेखा से किसी भी स्थान की उत्तरी या दक्षिणी ध्रुव की ओर की कोणीय दूरी का नाम है. भूमध्यरेखा को 0° की अक्षांश रेखा माना गया है. अक्षांश रेखाओं से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य इस प्रकार हैं:

(1) ग्लोब पर पश्चिम से पूरब की ओर खींची गईं काल्पनिक रेखाओं को ही अक्षांश रेखाएं कहते हैं. इन्‍हें अंश में प्रदर्शित किया जाता है.

(2) अक्षांश रेखाओं की संख्या 181 है.

(3) अक्षांश वह कोण है, जो विषुवत रेखा और किसी अन्य स्थान के बीच पृथ्वी के केन्द्र पर बनती हैं.
 
(4) विषुवत रेखा को शून्य अंश की स्थिति में माना जाता है. यहां से उत्तर की ओर बढ़ने वाली कोणिक दूरी को उत्तरी अक्षांश और दक्षिण की दूरी को दक्षिणी अक्षांश कहते हैं.

(5) इसकी अधिकतम सीमा पर ध्रुव है, जिन्‍हें 90° उत्तरी अक्षांश या  दक्षिणी अक्षांश कहा जाता है.

(6) पृथ्वी पर किसी भी देश या जगह की स्थिति का निर्धारण उस स्थान के अक्षांश और देशांतर से ही होता है.

(7) सभी अक्षांश रेखाएं समानान्तर होती हैं.

(8) दे अक्षांशें के बीच की दूरी जोन के नाम से जानी जाती है.

(9) दो अक्षांशों के बीच की दूरी 111 किमी होती है.

(10) भूमध्‍य रेखा के उत्तर में 23 1°/2 अक्षांश को कर्क रेखा माना गया है, जबकि दक्षिण में 23 1°/2 अक्षांश को मकर रेखा माना गया है.

Advertisement
Advertisement