Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) का रिजल्ट जारी होते ही एक बार फिर बिहार का सिमुलतला आवासीय विद्यालय सुर्खियों में है. इस स्कूल के 10 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 रैंक में जगह बनाई है. पिछले साल 5 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में शामिल थे और 2021 में टॉप 10 रैंक सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 13 छात्र शामिल थे.
Bihar Board 10th Result 2023: Direct Link to Download
बिहार शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने 31 मार्च 2023 को बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित किए हैं. इस साल 90 छात्र टॉप 10 रैंक में शामिल हैं. जमुई स्थित स्कूल ने इस साल बिहार कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में 10 टॉपर्स दिए हैं.
ये हैं सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 10वीं के टॉपर्स
रैंक 4: शुभम कुमार - 483 अंक
रैंक 5: सुधांशु शेखर - 481 अंक
रैंक 6: पंखुड़ी कुमारी - 480 अंक
रैंक 6: हिमांशु कुमार - 480 अंक
रैंक 7: भव्य राज - 479 अंक
रैंक 8: अर्पिता कुमारी - 478 अंक
रैंक 8: प्रभात कुमार - 478 अंक
रैंक 8: रौशन कुमार - 478 अंक
रैंक 10: आस्था अश्विनी - 476 अंक
रैंक 10: सुषमा कुमारी- 476 अंक
BSEB 10th Result 2023 LIVE: Check Here
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में पास होने वाली लड़कियों की संख्या 6,43 633 है और वहीं 6,61,570 लाख लड़कों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की है. मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने 10वीं क्लास में 489 अंक (97%) प्राप्त करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स को मिलेंगे ये इनाम
बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं फर्स्ट डिवीजन में पास होने वाले छात्रों को 10 रुपये दिए जाएंगे.