AIMA MAT admit card 2019: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) की ओर से आज यानी दस सितंबर को MAT सितंबर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. ऐसी उम्मीद है कि शाम चार बजे तक ये जारी हो सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियिल वेबसाइट mat.aima.in पर अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके पहले AIMA MAT 2019 एडमिट कार्ड की डेट 9 सितंबर शाम 5 बजे घोषित की गई थी. एडमिट कार्ड इसी डेट तक जारी किया जाना था, लेकिन MAT रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाने की वजह से एडमिट कार्ड की डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया. वहीं बता दें कि ऑफिशियिल नोटिफिकेशन के मुताबिक पीबीटी ( PBT) या सीबीटी (CBT) परीक्षा की तारीखों को आगे नहीं बढ़ाया गया है. ये परीक्षा CBT परीक्षा अनुसूची के अनुसार यानि 14 सितंबर को ही आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि MAT राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय B-स्कूलों के लिए एक प्रवेश परीक्षा है. इसे क्वालिफाई करने पर, उम्मीदवार MBA और संबद्ध कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं.
AIMA MAT September admit card 2019: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं.
स्टेप 2: डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.
अपने पास रखें ये डॉक्यूमेंट्स
परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी अपना रोल नंबर, फॉर्म नंबर, परीक्षा की तिथि, स्थान और पते की जानकारी अपने पास रखें. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी मैनेजमेंट की पढ़ाई के विकल्प अपना सकते हैं.