नेशनल टेस्टिंग एंजेसी यानी NTA की ओर से आयोजन होने वाली NEET, JEE Main और NET जैसी परीक्षाओं पर नकल रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी. जी हां NTA की ओर से कराई जा रही सभी एंट्रेंस परीक्षाओं में 8000 हजार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. यह देश में पहला ऐसा मौका होगा जब बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरों को परीक्षा केंद्र और उसमें आने वाले परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए प्रयोग किया जाएगा.
JEE MAIN: 6 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा, कम समय में ऐेसे करें तैयारी
बता दें, किसी भी परीक्षा का आयोजन करने का एनटीए का पहला साल है. केंद्रीय कैबिनेट ने नवंबर 2017 में एनटीए की स्थापना के निर्णय को मंजूरी दी थी. जिसमें सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश परीक्षा अब अलग-अलग एजेंसियां नहीं बल्कि एक एजेंसी कराएगी, जिसका नाम नेशनल टेस्टिंग (NTA) एजेंसी तय किया गया था.
DU में एडमिशन के लिए नहीं होगा एंट्रेंस टेस्ट: प्रकाश जावड़ेकर
वही अपने पहले साल में एनटीए को उन परीक्षाओं का संचालन करने का अधिकार दिया जिन परीक्षाओं की देखरेख CBSE द्वारा की जा रही थी. वहीं UGC NET एक प्रमुख परीक्षा है जो NTA द्वारा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा से पहले NTA 1 और 2 दिसंबर को SWAYAM परीक्षा का आयोजन कर चुका है. जिसमें 90 विषयों में लगभग 3800 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
आपको बता दें, सीसीटीवी कैमरों के अलावा, एनटीए ने परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी या किसी अन्य अपराध होने से बचने के लिए 40,000 जैमर भी लगाए हैं. इसी के साथ NTA ने परीक्षा की लाइव निगरानी का इंतजाम भी किया है. इसे NTA मुख्यालय में देखा जा सकेगा.
बता दें, NTA UGC NET, JEE Main, CMAT, GPAT और NEET की एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन करेगा. वहीं इन सभी परीक्षा में NEET परीक्षा ऐसी है जो ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.