Manipur Board HSE Result 2020: काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन मणिपुर (COHSEM) आज कक्षा 12वीं (Science, Commerce, Arts) स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. हायर सेकंडरी एग्जामिनेशन (Manipur HSE Result) की परीक्षा में जो छात्र शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट cohsem.nic.in, manresults.nic.in. पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
सीधे रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
कौन हैं टॉपर्स
साइंस स्ट्रीम - अर्चना हिजाम ने पहला स्थान हासिल किया है. उनके 485 अंक आएं हैं.
कॉमर्स, स्ट्रीम - JUSTINA YENDREMBAM ने पहला स्थान हासिल किया है, उन्होंने 448 अंक हासिल किए हैं.
आर्ट्स स्ट्रीम - KHOMDRAM MENAKA DEVI ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 464 अंक हासिल किए हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
COVID-19 महामारी के कारण परिषद को मार्च में चल रही उच्च माध्यमिक परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था. 6 और 7 जुलाई को समाजशास्त्र, इंजीनियरिंग ड्राइंग, इलेक्टिव भाषाओं की बची कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी.
Manipur Class 12 Result: ऐसे देखें परिणाम
- सबसे पहले आप मणिपुर बोर्ड की वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक 'Examination Results' पर क्लिक करें.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें और जानकारी सब्मिट करें.
- उसके बाद रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट ले लें.