HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी किया. एचपी बोर्ड के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट घोषित किया. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर उपलब्ध है.
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक परिणाम ऑनलाइन घोषित किया गया और छात्रों को संबंधित स्कूलों से लॉकडाउन के बाद अपनी मार्कशीट मिल जाएगी.
बता दें कि हाल ही में हिमाचल बोर्ड ने घोषणा की थी कि दसवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं करवाई जाएंगी. बोर्ड ने ये भी कहा कि संस्कृत और उर्दू जैसे कुछ विषयों के लिए ग्रेस मार्क्स भी दिए जाएंगे. ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के तहत ही कॉपियों की चेकिंग की गई है. कॉपियों की चेकिंग के लिए पूरे प्रदेश में कई सेंटर्स बनाए गए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया.
ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1. सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2. अब होम पेज पर ऊपर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें तो नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 3. यहां HPBOSE 10वीं रिजल्ट 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4. अब यहां एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें अपना रोल नंबर व अन्य जरूरी जानकारी डालकर सबमिट करें.
स्टेप 5. अब आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. इसे डाउनलोड करके प्रिंट सुरक्षित रख लें.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
राज्य में बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष लगभग 1.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिसका समापन 19 मार्च को हुआ था. बता दें कि छात्र अपना परिणाम hpbose.org पर देख सकते हैं. बता दें कि बोर्ड की भूगोल की 12वीं की परीक्षा 8 जून को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में इस साल इंटरमीडिएट भूगोल के पेपर में कुल 4,335 छात्र शामिल हुए. छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए परीक्षा दी. राज्य की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम इस महीने के अंत में जारी होने की उम्मीद है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अगले शैक्षणिक सत्र के लिए, बोर्ड ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक 15 नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. इसमें आईटी, आईटीएस, स्वास्थ्य सेवा, मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लंबर सहित कई क्षेत्रों में विशिष्ट व्यावसायिक नौकरियों के लिए पाठ्यक्रम विकसित किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की दसवीं क्लास का पिछले साल का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था. इस साल कोरोना वायरस के चलते देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी हुई.