scorecardresearch
 

CBSE 10th results 2020: ये है SMS से रिजल्ट देखने का सही तरीका

CBSE 10th Board Result: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं आधिकारिक वेबसाइट चलनी बंद हो गई है. जानें- SMS के माध्यम से कैसे देखे सकते हैं अपना स्कोर

Advertisement
X
CBSE 10th Board Result (प्रतीकात्मक फोटो)
CBSE 10th Board Result (प्रतीकात्मक फोटो)

CBSE 10th Board Result: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE 10th Class Result 2020) 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई ने पहले ही बता दिया था कि रिजल्ट 12 से 1 बजे के बीच कर दिया जाएगा. वहीं रिजल्ट चेक करने के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in है. लेकिन अब ये वेबसाइट खुल नहीं रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट्स पर लॉग-इन कर रहे हैं.

बता दें, 13 जुलाई को जब सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था, उस समय भी छात्रों को इन्हीं दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

CBSE 10th Result 2020 Check all updates here

ऐसे में सीबीएसई ने रिजल्ट देखने का दूसरा तरीका बताया है. उन्होंने कहा, छात्र SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए अपने फोन नंबर से CBSE12 स्पेस > स्पेस >टाइप करना होगा और 7738299899 पर भेजना होगा.

Advertisement

उदाहरण- 'CBSE10 12345678 12345678'

ऐसें SMS से जानें स्कोर-- (Type CBSE10 and send to 7738299899)

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

CBSE 10th Board Result: जानें- कैसे चेक करना है रिजल्ट

> CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.

> वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Board Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

> CBSE Board class 10th Result 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

> अपना रोल नंबर और संबंधित डिटल्स भरें.

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट भी है. जिसपर आप अपने मार्क्स देख सकते हैं.

- examresults.com

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें..

- www.indiaresults.com

Advertisement
Advertisement