scorecardresearch
 

CBSE Board 10th, 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं खत्‍म, जानें कब मिल सकते हैं रिजल्‍ट

CBSE Board 10th, 12th Result 2023 Date: कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुईं हैं जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 05 अप्रैल तक चली हैं. अब छात्र अपने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट की डेट और टाइम के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
CBSE Board Result 2023 Date
CBSE Board Result 2023 Date

CBSE Board 10th, 12th Result 2023 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब खत्म हो चुकी हैं. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी को शुरू हुई थीं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुईं हैं जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 05 अप्रैल तक चली हैं. अब छात्र अपने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट की डेट और टाइम के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल, बोर्ड ने कुछ घंटों के अंतर पर एक ही दिन दोनों कक्षाओं के रिजल्‍ट जारी कर दिए थे. संभव है कि इस वर्ष भी रिजल्‍ट एक साथ रिलीज़ किए जाएं.

कब जारी हो सकते हैं रिजल्‍ट?
बोर्ड अब छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करेगा और फिर रिजल्‍ट तैयार करेगा. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट की सही डेट और टाइम की घोषणा बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की जा सकती है. रिजल्‍ट तैयार होने में अभी एक महीने का समय लग सकता है. संभव है कि रिजल्‍ट अप्रैल के अंतिम सप्‍ताह में जारी किए जाएंगे. सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत होगी. 

कहां देख पाएंगे रिजल्‍ट?
सीबीएसई रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा रिजल्‍ट अन्‍य प्राइवेट रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट्स पर भी उपलब्‍ध होंगे. छात्र डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्‍ट पा सकेंगे. रिजल्‍ट के दिन, स्कोरकार्ड चेक करने का लिंक डिजिलॉकर के होम पेज पर आ जाएगा. बाद में छात्र एक ही प्लेटफॉर्म से मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट आदि की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement