DU College Pad Distribution Campaign: दिल्ली विश्वविद्यालय के विवेकानंद कॉलेज की इनेक्टस टीम ने हाल ही में सेनिटरी पैड वितरण अभियान चलाया. 21 अप्रैल और 04 मई, 2023 को Enactus की टीम ने क्रमशः झिलमिल और मंडावली गांवों के झुग्गी इलाकों में अभियान चलाया. इन अभियानों के माध्यम से, 500 से अधिक महिलाओं की मदद की गई. यह अभियान को डॉ संध्या जैन, संयोजक, और डॉ शफाक ज़रीन, संकाय समन्वयक ने लीड किया.
आयोजित किया इंटरेक्टिव सेशन
मंडावली गांव में, कॉलेज की टीम ने 300 से अधिक सेनिटरी पैड बांटे. टीम ने मासिक धर्म के दौरान लड़कियों के शरीर पर शारीरिक और मानसिक प्रभावों पर 6 से 70 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं के लिए एक इंटरैक्टिव सेशन भी आयोजित किया. इसमे लड़कियों को बताया गया कि जब वे पूरी प्रक्रिया से गुजरती हैं तो उन्हें कैसा लगता है, PCOD और PCOS क्या हैं, और पूरी स्वच्छता बनाए रखते हुए पैड का इस्तेमाल और निस्तारण कैसे करना चाहिए.
बच्चियों को दी जरूरी मदद
झिलमिल के झुग्गी क्षेत्रों में, कॉलेज का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर समुदायों को सुरक्षित मासिक धर्म उत्पादों उपलब्ध कराना था. टीम ने इन महिलाओं को उनके स्वास्थ्य पर नियंत्रण रखने और उन्हें जरूरी संसाधन और सहायता प्रदान करने के लिए सशक्त बनाकर मासिक धर्म के दौरान आने वाली समस्याओं को हल करने में मदद की. टीम ने दोनों इलाकों में 500 से अधिक जरूरतमंद लड़कियों से जुड़ने का लक्ष्य पूरा किया.