scorecardresearch
 

रिजल्‍ट जारी होते ही ट्रेंड हुआ #UPSCPrelims2023, कहीं मना जश्‍न तो कहीं टूटी उम्‍मीद

UPSC Prelims Result 2023: रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर रिजल्‍ट को लेकर मीम्‍स शेयर होने लगे. जो स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए उन्‍होंने अपनी खुशी जाहिर की और अपने करीबियों का धन्‍यवाद किया, वहीं जो उम्‍मीदवार कड़ी मेहनत के बाद भी एग्‍जाम क्लियर नहीं कर पाए, उन्‍होंने हिम्‍मत न हारकर फिर प्रयास करने का इरादा जताया.

Advertisement
X
UPSC Prelims Result 2023
UPSC Prelims Result 2023

UPSC CSE Prelims Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट आज 12 जून को जारी कर दिया है. कुल 14673 कैंडिडेट्स यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं. आयोग ने रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी किया है जिसमें क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स के रोल नंबर दर्ज हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अभी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर रिजल्‍ट को लेकर मीम्‍स शेयर होने लगे. जो स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए उन्‍होंने अपनी खुशी जाहिर की और अपने करीबियों का धन्‍यवाद किया, वहीं जो उम्‍मीदवार कड़ी मेहनत के बाद भी एग्‍जाम क्लियर नहीं कर पाए, उन्‍होंने हिम्‍मत न हारकर फिर प्रयास करने का इरादा जताया.

कुछ वायरल मीम्‍स पर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. कुछ यूजर्स ने कहा कि लोगों के कॉन्फिडेंस के चलते ही एग्‍जाम मुश्किल आया था.

इस वर्ष, यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी. आयोग द्वारा कुल 14624 उम्मीदवारों को क्‍वालिफाई किया गया है जो अब मेन्‍स एग्‍जाम के लिए DAF I भरेंगे. यूपीएससी कैलेंडर 2023 के अनुसार, मेन्स परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Advertisement