उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है और यह 3 फरवरी 2025 तक चलेगी. इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में कुल 4292 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जो पुलिस सेवा में अपनी जगह बनाने के लिए अंतिम चयन प्रक्रिया से गुजरेंगे.
गठित की गई वेरिफिकेशन टीम
इस प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से लखनऊ कमिश्नरेट में दो संवीक्षा दल (वेरिफिकेशन टीम) गठित किए गए हैं. इन दलों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी प्रक्रिया सही और निष्पक्ष तरीके से की जाए. इसके अलावा, अभ्यर्थियों के अभिलेखों की समीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे.
पुलिस आयुक्त ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से बचें और दलालों से सावधान रहें. उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष होगी और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या धोखाधड़ी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी. यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को कैंप कार्यालय में ब्रीफ किया है, ताकि प्रक्रिया में कोई भी लापरवाही या गड़बड़ी न हो.