scorecardresearch
 

UP Board Compartment Exam 2023: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्‍जाम स्‍थगित, ये हैं नई डेट्स

UP Board Compartment Exam 2023 Postponed: अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते, 15 जुलाई को होने वाली यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 रद्द कर दी गई है. बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर रीशेड्यूल कर दी है. उम्‍मीदवार अब 22 जुलाई को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

Advertisement
X
UP Board Compartment Result 2023
UP Board Compartment Result 2023

UP Board Compartment Exam 2023 Postponed: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2023 की हाई स्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते, 15 जुलाई को होने वाली यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 रद्द कर दी गई है. बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर रीशेड्यूल कर दी है. उम्‍मीदवार अब 22 जुलाई को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

ये है नई डेट और टाइम
हाई स्कूल इम्प्रूवमेंट या कंपार्टमेंट परीक्षा (कक्षा 10) सुबह की शिफ्ट में, सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक होगी. वहीं, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा (कक्षा 12) दोपहर की शिफ्ट में 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. एग्‍जाम 22 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

इतने कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 96 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड उम्मीदवारों की संख्या 44,669 है. इसमें हाई स्कूल परीक्षा के लिए 18,400 उम्मीदवार और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26,269 उम्मीदवार रजिस्‍टर्ड हैं.

किसी भी भ्रम या असुविधा से बचने के लिए, यूपी बोर्ड ने सभी संयुक्त निदेशकों (जेडी) और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को संशोधित एग्‍जाम डेट, टाइम और केंद्र विवरण के बारे में उम्मीदवारों को तुरंत सूचित करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement