scorecardresearch
 

School Closed: दिल्‍ली में आज भी बारिश की संभावना, कक्षा 5वीं तक के स्‍कूलों में छुट्टी घोषित

भारी बारिश के कारण नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे. कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्‍टूडेंट्स और कर्मचारी हमेशा की तरह स्कूलों में उपस्थित रहेंगे. विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों को विशेष रूप से भारी वर्षा के दौरान नियमित रूप से स्कूल आने वाले छात्रों की सुरक्षा के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement
X
School Closed
School Closed

School Closed: नई दिल्‍ली में अभी बारिश और जलभराव से जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है. मौसम की स्थिति को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के लिए सभी स्कूल आज, 11 जुलाई 2023 को बंद रखे गए हैं. जारी आदेश के अनुसार, भारी बारिश के कारण नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे.

इन कक्षाओं के स्‍टूडेंट्स को पहले से ही सूचित कर दिया गया है ताकि वे बाहर न निकलें. हालांकि, कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्‍टूडेंट्स और कर्मचारी हमेशा की तरह स्कूलों में उपस्थित रहेंगे. विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों को विशेष रूप से भारी वर्षा के दौरान नियमित रूप से स्कूल आने वाले छात्रों की सुरक्षा के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

सोमवार 10 जुलाई को नगर निगम ने घोषणा की थी कि भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली में सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडीडेड और मान्यता प्राप्त स्कूल 11 जुलाई को छात्रों के लिए बंद रहेंगे. अधिसूचना के अनुसार, 'भारी बारिश और दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के संबंध में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल 11 जुलाई को छात्रों के लिए बंद रहेंगे. खराब मौसम की स्थिति के मद्देनजर बच्‍चों की भलाई का ध्‍यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है.'

Advertisement

छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे इस नोटिस पर ध्यान दें और दिए गए निर्देशों के अनुसार बाहर न निकलें. बता दें कि सोमवार 10 जुलाई को नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी स्‍कूल बंद रखे गए थे. हालांकि, गाजियाबाद में स्‍कूल अभी कांवत्र यात्रा को ध्‍यान में रखते हुए 15 जुलाई तक बंद रखे गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement