राजस्थान के युवाओं की कहानी कुछ ऐसी है कि यहां हजारों युवाओं ने भर्ती परीक्षा पास तो कर ली है, लेकिन अभी वो बेरोजगार ही हैं. भर्ती परीक्षाओं में पास हो चुके कई उम्मीदवार नियुक्ति पत्र लेकर भटक रहे तो कहीं पोस्टिंग पाने के लिए धरना दे रहे हैं. राजस्थान में सरकार भले ही बंपर भर्ती देने की घोषणा बार-बार कर रही हो, लेकिन सरकारी भर्तियों में चयनित होने के बाद भी हजारों छात्रों को पोस्टिंग नहीं मिल पा रही है.
ऐसे में आज कहानी बताते हैं उन भर्तियों की, जिनकी परीक्षा-रिजल्ट का सिस्टम तो पूरा हो गया है, लेकिन अभी भी हकीकत में चयनित उम्मीदवार नौकरी जॉइन नहीं कर पा रहे हैं...
कितनी भर्तियां अटकी पड़ी हैं?
- खाद्य अधिकारी भर्ती 2022
- मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर 2021
- पशुधन सहायक भर्ती 2022
- दारोगा भर्ती 2021
- सूचना सहायक भर्ती 2023
- BDO भर्ती 2021
- अध्यापक भर्ती 2021
- फायरमैन भर्ती 2021
- एलडीसी भर्ती 2023
- प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2018
अब जानते हैं किस भर्ती का क्या हाल है...
खाद्य अधिकारी भर्ती 2022
राजस्थान लोकसेवा आयोग से साल नियुक्ति पत्र मिला. लेकिन तीन साल बाद भी कहीं पोस्टिंग नहीं मिली. राजस्थान में मिलावटी सामान जांचने वाले अधिकारी के 400 पद खाली हैं. लेकिन, फिर भी 298 खाद्य अधिकारी को पोस्टिंग तक नहीं मिल रही है. कारण ये है कि खाद्य विभाग में दूसरे विभाग से डेप्यूटेशन पर आए अधिकारियों ने खेल कर दिया है. डेप्युटेशन बचाने को मामला कोर्ट में डाल दिया तो ये अधिकारी नियुक्ति पाकर भी बेरोजगार हैं.
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर भर्ती
राजस्थान में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर 405 पद में से 377 पद खाली पड़े हैं. मगर नवंबर 2021 से 197 मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर राजस्थान कर्मचारी आयोग से चयनित होकर नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कर्मचारी आयोग ने परीक्षा से पहले योग्यता के लिए तीन साल का डिप्लोमा मांगा था, लेकिन सरकार ने बीटेक डिग्री के भी निर्देश जारी कर दिए. अब मामला कोर्ट में है मगर कई महीने से सरकारी वकील हीं कोर्ट में नही आ रहे हैं.
पशुधन सहायक भर्ती
जानवरों की देखभाल से जुड़ी भर्ती तक का हाल राजस्थान में बुरा है. मार्च 2023 में 6433 पदों पर छात्रों का चयन हुआ, लेकिन नार्मेलाईजेशन को लेकर भर्ती कोर्ट में अटक गई है. इससे पहले 2022 की पशुधन सहायक भर्ती भी पूरी नहीं हो पाई है. हालत ये है कि परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को लोग ताना मारने लगे हैं कि कहीं फर्जी नौकरी तो नहीं लगी थी.
दारोगा भर्ती
राजस्थान में सबसे बड़ा बवाल सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 को लेकर मचा हुआ है. एक पक्ष पेपरलीक के नाम पर भर्ती रद्द कराने को लेकर धरना दे रहा और कोर्ट गया है तो दूसरा पक्ष नियुक्ति पाने के बाद धरना दे रहा है. हालत ऐसी हो गई है कि अब मां बाप दादा दादी सब धरने पर आते हैं. साढ़े आठ सौ पदों के लिए 12 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे. अब तक 55 फर्जी थानेदार गिरफ्तार हो चुके हैं. इस लड़ाई में न तो सरकार को थानेदार मिल रहा है और न ही नई भर्ती निकल रही है. अब राजस्थान हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 7 जुलाई को है.
सूचना सहायक भर्ती
सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए 3415 छात्रों का चयन हुआ है मगर मामला कोर्ट में अटकने की वजह से नौकरी नही मिल पाई है.
BDO भर्ती
BDO भर्ती 2021 के लिए 713 लोगों का रिजल्ट जारी हो चुका पर नौकरी नहीं मिली.
कई भर्तियों का फैसला नहीं हुआ
अध्यापक भर्ती 2021 के 1260 पद, फायरमैन भर्ती 2021 में 120 पद, एलडीसी भर्ती 2023 के 625 पद और प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2018 के 213 पद की भर्ती अटकी पड़ी है.