NExT Exam: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मेडिकल बॉडी से नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) परीक्षा मॉक टेस्ट शुल्क माफ करने के ऐलान के बाद, नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) में चिंतन शुरू हो गया है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए 'नेक्स्ट' परीक्षा 28 जुलाई, 2023 को एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित की जाएगी. इस मॉक टेस्ट (NExT Exam Mock Test) में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की आधिकारिक वेबसाइट next.aiimsexams.ac.in पर जाकर 10 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
NExt Exam Mock Test Fees: जानें कितनी है फीस?
दरअसल, पिछले हफ्ते एम्स दिल्ली की एक हालिया अधिसूचना में कहा गया था कि 'नेक्स्ट' परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का शुल्क देना होगा, और एससी, एसटी उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा. दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए शुल्क भुगतान से छूट दी गई है. एम्स द्वारा आयोजित होने वाले NExT मॉक टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे.
हर साल दो फेज में होगा NExT एग्जाम
NExT मॉक टेस्ट का उद्देश्य छात्रों को परीक्षण, परीक्षा सॉफ्टवेयर इंटरफ़ेस और परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रक्रिया के बारे में समझाना है. इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को, एनएमसी ने 'नेक्स्ट' (नेशनल एग्जिट टेस्ट) रेगुलेशन 2023 जारी किया था. नियमों में बताया गया था कि 'नेक्स्ट' एग्जाम हर साल दो फेज में 'नेक्स्ट' स्टेप 1 और 'नेक्स्ट' स्टेप 2 आयोजित किया जाएगा. हालांकि यह परीक्षा अगले साल से शुरू होगी.
NExT Step 1
एनएमसी द्वारा जारी गैजेट नोटिफिकेशन के मुताबिक, NExt Step 1 क्लियर करने वाले उम्मीदवार बतौर मेडिकल ग्रेजुएट इंडिया में मेडिकल प्रैक्टिस कर सकेंगे. इसके अलावा NExT परीक्षा आगे की स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के आधार के रूप में भी काम करेगी, और इसलिए पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम के एक ग्रुप के लिए एंट्रेंस एग्जाम के रूप में भी काम करेगी.
NExt Step 2
दूसरी ओर, जो उम्मीदवार NExT स्टेप 1 एग्जाम पास करेंगे, उन्हें चार साल की इंटर्नशिप से गुजरना होगा, और पोस्टग्रेजुएएशन में एडमिशन के लिए उनके NExT स्टेप 1 स्कोरकार्ड पर विचार किया जाएगा. इंटर्नशिप पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को लाइसेंस प्राप्त करने और भारत में आधुनिक चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए NExT स्टेप 2 परीक्षा देनी होगी. जो विदेशी मेडिकल स्नातक भारत में चिकित्सा का अभ्यास करना चाहते हैं, उन्हें भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा.