Board Exam 2021: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने फैसला किया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के वे छात्र जो COVID-19 से प्रभावित होकर परीक्षा नहीं दे सके हैं, उनके लिए स्पेशल एग्जाम आयोजित किया जाएगा. जो छात्र वायरस से संक्रमित थे और क्वारंटीन में थे या जो टेस्ट कराने के चलते एग्जाम नहीं दे सके मगर नेगेटिव पाए गए हैं, वे भी स्पेशल एग्जाम दे सकेंगे. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कोई भी छात्र बोर्ड परीक्षाओं से न चूके.
NBSE INFORMS ON RE-EXAMINATION OF HSLC AND HSSLC FOR CANDIDATES AFFECTED DUE TO COVID-19 pic.twitter.com/fIqwHyCcEv
— DIPR Nagaland (@dipr_nagaland) April 22, 2021
इसके लिए छात्रों को अपने स्कूल को आवेदन फॉर्म भरकर देना होगा जिसमें यह स्पष्ट हो कि वे किन सब्जेक्ट्स के लिए स्पेशल एग्जाम देना चाहते हैं. कक्षा 10 के छात्रों के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 28 अप्रैल है और कक्षा 12 के छात्रों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 05 मई है. छात्रों को आवेदन फॉर्म के साथ अपने वैध एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी अटैच करनी होगी.
NBSE ने कहा है कि यह फैसला केवल 1 बार के लिए लिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि HSLC और HSSLC परीक्षाओं से कोई छात्र वंचित न रहे. स्पेशल एग्जाम की डेट्स और एग्जाम सेंटर की जानकारी बाद में जारी की जाएगी. बोर्ड ने कहा है कि स्पेशल एग्जाम के दौरान भी सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.