Maharashtra Board SSC Class 10th Result 2025: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) आज यानी 13 मई को दोपहर 1 बजे SSC परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित करेगा. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने सोमवार को इसकी घोषणा की. वहीं, छात्र उसी दिन दोपहर 1 बजे से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. लिंक एक्टिव होने के बाग आप रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.in, sscresult.mkcl.org और results.digilocker.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप Aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Aajtak.in पर महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'महाराष्ट्र बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
16 लाख छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
21 फरवरी, 2025 को शुरू हुई एसएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र भर से 16 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इस परीक्षा में 16,11,610 छात्र शामिल हुए, जिनमें 8,64,120 लड़के, 7,47,471 लड़कियां और 19 ट्रांसजेंडर विद्यार्थी शामिल थे यह परीक्षा मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, अमरावती, कोल्हापुर, कोंकण में आयोजित की गई थी. इस वर्ष, राज्य सरकार के 'नकल-मुक्त-परीक्षा' अभियान के तहत परीक्षा के दौरान नकल न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय किए गए थे.

How to Check Maharashtra SSC result 2025 Online: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Results' सेक्शन में 'Maharashtra SSC result 2025' लिंक पर क्लिक करें (जल्द एक्टिव होगा).
स्टेप 3: अपना सीट नंबर या रोल नंबर और जरूरी डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 4: महाराष्ट्र एसएससी 10वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.
How to Check Maharashtra SSC Results 2025 on DigiLocker: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके DigiLocker ऐप में या वेबसाइट पर लॉग इन करें.
स्टेप 2: 'प्रोफाइल' पेज पर जाएं और आधार नंबर लिंक करें, अगर आधार नंबर का उपयोग करके DigiLocker अकाउंट पहले से ही बनाया गया है, तो उसे फिर से सिंक करने की जरूरत नहीं है.
स्टेप 3: बाएं साइडबार में 'पुल पार्टनर डॉक्यूमेंट्स' बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अगली स्क्रीन पर दो ड्रॉपडाउन होंगे- पहले ड्रॉपडाउन में, 'महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन' चुनें.
स्टेप 5: अगले ड्रॉपडाउन में, मार्कशीट SSC मार्कशीट/माइग्रेशन या पासिंग चुनें.
स्टेप 6: अगली स्क्रीन पर महाराष्ट्र SSC परीक्षा का साल और रोल नंबर जैसी मांगी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 7: 'दस्तावेज प्राप्त करें' पर क्लिक करने के बाद महाराष्ट्र SSC डिजिटल मार्कशीट/प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा.
स्टेप 8: इन डॉक्यूमेंट्स को DigiLocker खाते में सहेजने के लिए Save to Locker बटन पर क्लिक करें.
महाराष्ट्र राज्य बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन परिणाम के बाद, छात्र अपने अनिवार्य विषयों (ग्रेड किए गए विषयों को छोड़कर) में से किसी भी विशिष्ट विषय में अंकों के सत्यापन और उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के साथ-साथ पुनर्मूल्यांकन के लिए संबंधित संभागीय बोर्ड में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह कार्य विद्यार्थी स्वयं अथवा अपने विद्यालयों के माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [https://mahahsscboard.in](https://mahahsscboard.in) के माध्यम से कर सकते हैं. अंक सत्यापन एवं फोटोकॉपी के लिए आवेदन निर्धारित शुल्क देकर 14 से 28 मई 2025 तक ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं.