Kashmir Snowfall: कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा, एयरपोर्ट परिचालन पर भी असर पड़ा है. श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी बर्फबारी लगातार हो रही है.
कश्मीर यूनिवर्सिटी के यूजी, पीजी और सभी प्रोफेशनल परीक्षाओं को टाला गया है. ये परीक्षाएं पहले आज (बुधवार) होनी थीं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बर्फबारी की वजह से छात्रों को आ रहीं मुश्किलें के चलते यह फैसला लिया है. परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा.
उधर, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई बर्फबारी को लेकर अधिकारी ने बताया कि रनवे पर हमारा स्नो क्लियरिंग ऑपरेशन जारी है. हालांकि, विजिबिलिटी महज 400 मीटर है. एयरलाइंस की सभी उड़ानें देरी से चल रही हैं. हम उड़ानों की स्थिति को लगातार अपडेट करते रहेंगे.
We're having continuous snowfall at our airport. Our Snow Clearing operations are in continuous progress on runway and Apron. However, the visibility is only 400M. All flights of all airlines are delayed. We will continuously update the status of flights: Srinagar Airport, J&K
— ANI (@ANI) February 23, 2022
भारी बर्फबारी की वजह से कश्मीर से दूसरी जगह पर आवाजाही बहुत मुश्किल हो गई है. सिर्फ श्रीनगर में ही छह इंच तक की बर्फबारी हो चुकी है. हर ओर सफेद रंग की बर्फ पड़ी हुई है. वहीं, पहलगान, शोपियां, सोनमर्ग और गुलमर्ग में एक, दो फीट ऊंची बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
वहीं, उधमपुर से बनिहाल तक नेशनल हाईवे 44 के आसपास भी भारी बर्फबारी और बारिश हुई है.इसकी वजह से यातायात ठप हो गया है. कश्मीर जाने वाले लगभग 300 ट्रक भारी बर्फबारी की वजह से बनिहाल में फंसे हुए हैं. दोनों ओर से किसी भी नए यातायात की अनुमति नहीं दी गई है.