scorecardresearch
 

Kashmir University Exams Postpone: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टलीं, नई डेट का ऐलान जल्द

Kashmir Weather: कश्मीर में हो रही बर्फबारी की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बर्फबारी (Kashmir Snowfall) की वजह से छात्रों को आ रहीं मुश्किलें के चलते परीक्षाओं को टाल दिया है. परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा.

Advertisement
X
Kashmir Snowfall
Kashmir Snowfall
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कश्मीर में लगातार हो रही है बर्फबारी
  • यूपी, पीजी और प्रोफेशनल परीक्षाएं टलीं

Kashmir Snowfall: कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा, एयरपोर्ट परिचालन पर भी असर पड़ा है. श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी बर्फबारी लगातार हो रही है.

कश्मीर यूनिवर्सिटी के यूजी, पीजी और सभी प्रोफेशनल परीक्षाओं को टाला गया है. ये परीक्षाएं पहले आज (बुधवार) होनी थीं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बर्फबारी की वजह से छात्रों को आ रहीं मुश्किलें के चलते यह फैसला लिया है. परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा.

उधर, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई बर्फबारी को लेकर अधिकारी ने बताया कि रनवे पर हमारा स्नो क्लियरिंग ऑपरेशन जारी है. हालांकि, विजिबिलिटी महज 400 मीटर है. एयरलाइंस की सभी उड़ानें देरी से चल रही हैं. हम उड़ानों की स्थिति को लगातार अपडेट करते रहेंगे.

भारी बर्फबारी की वजह से कश्मीर से दूसरी जगह पर आवाजाही बहुत मुश्किल हो गई है. सिर्फ श्रीनगर में ही छह इंच तक की बर्फबारी हो चुकी है. हर ओर सफेद रंग की बर्फ पड़ी हुई है. वहीं, पहलगान, शोपियां, सोनमर्ग और गुलमर्ग में एक, दो फीट ऊंची बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Advertisement

वहीं, उधमपुर से बनिहाल तक नेशनल हाईवे 44 के आसपास भी भारी बर्फबारी और बारिश हुई है.इसकी वजह से यातायात ठप हो गया है. कश्मीर जाने वाले लगभग 300 ट्रक भारी बर्फबारी की वजह से बनिहाल में फंसे हुए हैं. दोनों ओर से किसी भी नए यातायात की अनुमति नहीं दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement