JNU Entrance Exam Result 2020, JNUEE 2020 Scorecard: इस वर्ष जेएनयू (JNU) प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवारों के रिजल्ट जल्द जारी होने जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर घोषित किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे तथा इसका लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव कर दिया जाएगा.
यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक साइट jnuee.jnu ac.in से मार्क्स अपडेशन लिंक को हटा दिया है, जिसके बाद यह उम्मीद है कि स्कोरकार्ड कभी भी जारी किए जा सकते हैं. इससे पहले, NTA ने 03 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की JNUEE 2020 की फाइनल आंसर की jnuexams.nta.nic.in पर जारी की थी जिसके बाद उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था.
ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम 06 अक्टूबर को आयोजित किया गया था जबकि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए एग्जाम 05 से 08 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था. एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड और एजुकेशन डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद ही यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंगे. एग्जाम रिजल्ट जारी होने की डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है इसलिए उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.