scorecardresearch
 

HPTET 2023: हिमाचल प्रदेश टीईटी के रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें अप्लाई, देखें एग्जाम डेट

HPTET 2023 Registration: एपीटीईटी परीक्षा 26, 27 नवंबर, 3 और 9 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड (HPTET Admit Card 2023) परीक्षा से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे. इच्छुक उम्मीदवार, नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
HPTET 2023 Registration
HPTET 2023 Registration

HPTET 2023 Registration, Exam Date & Admit Card: हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HPTET) 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर एचपीटीईटी नवंबर 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 30 अक्टूबर 2023 तक चलेगी.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एचपीटीईटी परीक्षा आर्ट्स/नॉन-मेडिकल/मेडिकल)/शास्त्री/एल.टी./जेबीटी/पंजाबी/उर्दू विषय के टीजीटी की पात्रता के लिए है. उम्मीदवार, 300 रुपये लेट फीस के साथ 2 नवंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. सुधार विंडो 3 नवंबर को खुलेगी और 6 नवंबर, 2023 को बंद हो जाएगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका नीचे देख सकते हैं. 

HPTET 2023 Exam Date & Admit Card: यहां देखें जरूरी तारीखें
एपीटीईटी परीक्षा 26, 27 नवंबर, 3 और 9 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड (HPTET Admit Card 2023) परीक्षा से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. सभी दिनों में एचपीटीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement

HPTET November 2023 Exam: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'HPTET November 2023 Exam' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: अब जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: मांगे गए डॉक्यूटमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
स्टेप 7: सब्मिट पर क्लिक करें, आपका फॉर्म जमा हो जाएगा.
स्टेप 8: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
https://hpbose.org/OnlineServices/CET/TET/Instructions.aspx

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस जमा करनी होगी. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है अधिक जानकारी के लिए HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement