Railway RPF 9000 Recruitment Fact Check: रेल मंत्रालय और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शुक्रवार को कॉन्स्टेबल के 9,000 पदों पर भर्ती को लेकर मीडिया में आए कुछ संदेशों को लेकर बयान जारी किया. रेल मंत्रालय और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इसे 'काल्पनिक संदेश' करार देते हुए कहा कि ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है.
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB), भारत सरकार की वेबसाइट पर जारी रेल मंत्रालय के नोटिस के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कॉन्स्टेबलों के 9000 पदों की भर्ती के संबंध में मीडिया में एक फिक्टिसियस मैसेज सर्कुलेट किया जा रहा है. सूचित किया जाता है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है.
दरअस, कई मीडिया संस्थानों द्वारा आरपीएफ में 9000 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की सूचना दी जा रही थी. खबर में दावा किया जा रहा था कि रेलवे जल्द ही 9000 वैकेंसी लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाली है. फेक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल वाटर करियर, सफाईवाला, वाशरमैन, बारबर, माली आदि पदों पर कुल 9000 रिक्तियां भरी जाएंगी. 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. बशर्ते उनकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए.
इस पर पीआईबी ने जवाब देते हुए बताया कि ऑफिशियल वेबसाइट पर इस तरह की भर्ती की कोई जानकारी या नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. उम्मीदवारों को इस तरह की खबरों से सावधान रहने की जरूरत है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पीआईबी का नोटिस देख सकते हैं
रेलवे आरपीएफ कॉन्स्टेबल 9000 भर्ती पर रेल मंत्रायल का नोटिस यहां देखें