scorecardresearch
 

Did You Know: घना कोहरा, शीतलहर और ठंडा दिन...जानिए किस आधार पर तय किया जाता है मौसम

कहीं कोहरा, कहीं शीतलहर तो कहीं कोल्ड डे...मौसम से जुड़े ये शब्द आप अकसर पढ़ते और सुनते होंगे लेकिन क्या आपने गौर किया है कि इन्हें कौन तय करता है और किस आधार पर तय किया जाता है कि आज कोल्ड डे या इन इलाकों में शीतलहर है. आइए जानते हैं...

Advertisement
X
Weather Update (File Photo)
Weather Update (File Photo)

उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से मौसम का कहर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही हैं, यहां कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति भी है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बरकरार है. कश्मीर के कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह के वक्त कोहरे के चलते विजिबिलिटी में कमी देखने को भी मिली है.

कहीं कोहरा, कहीं शीतलहर और कहीं कोल्ड डे... मौसम से जुड़े ये शब्द आप खबरों में देखते, पढ़ते और सुनते होंगे. लेकिन क्या आपने गौर किया है कि इनको कौन तय करता है या ये कैसे तय किया जाता है कि आज कोल्ड डे या इन इलाकों में शीतलहर चल रही है. आइये हम आपको बताते हैं.

कब होता है कोल्ड डे?

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार (26 दिसंबर 2022) को 'कोल्ड डे' दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, एक ठंडा दिन तब माना जाता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाए. रविवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके साथ ही सोमवार को दिल्ली में 'कोल्ड डे' का दर्जा मिला.

Advertisement

कैसे तय होता है हल्का और घना कोहरा?

पंजाब और हरियाणा में 20 दिसंबर को शीतलहर के साथ कोहरे भी देखा गया. पंजाब के बठिंडा में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई. जबकि अमृतसर में 25 और पटियाला में 200 मीटर तक दृश्यता दर्ज हुई. हरियाणा की बात करें तो अंबाला और चंडीगढ़ में 200 मीटर विजिबिलिटी रही. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर और बहराइच में 200 मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है. बता दें कि दिल्ली समेत देश के उत्तरी मैदानी हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बहुत घना कोहरा छाया रहा.

कब चलती है शीतलहर?

मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है तो IMD शीतलहर की घोषणा करता है. शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो. वहीं , "गंभीर" शीतलहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या फिर तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम हो.

Advertisement

प्रदूषण का क्या है पैमाना?

सर्दियों में कई राज्यों में प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या देखी जाती है. खासकर दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप ज्यादा रहता है. इसे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई द्वारा मापा जाता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

 

Advertisement
Advertisement