RSMSSB LDC Result 2019: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड यानी RSMSSB ने RSMSSB LDC परिणाम 2019 और RSMSSB जूनियर असिस्टेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. RSMSSB परीक्षा पिछले साल अगस्त और सितंबर में चार चरणों में आयोजित की गई थी. वहीं आंसर की 14 नवंबर को जारी की गई थी.
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पहले घोषणा की थी कि वह जल्द ही RSMSSB LDC परिणाम 2019 घोषित कर देगा. बता दें, आरएसएमएसएसबी ने पिछले साल अप्रैल में लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) और जूनियर सहायकों की बड़े पैमाने पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसमें भर्ती की संख्या 11255 थी.
यहां देखें- RSMSSB LDC 2018 रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले RMSSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2- अब ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब नया पेज खुलेगा. जिसमें 2018 एलडीसी परिणाम के लिए लिंक होगा. लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- एक पीडीएफ खुल जाएगा जिसमें सभी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे और अंत में कट-ऑफ अंक होंगे.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
देखें- RSMSSB LDC 2018 रिजल्ट की पीडीएफ फाइल
आरएसएमएसएसबी एलडीसी उम्मीदवारों को चरण I के दोनों पेपर में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. RSMSSB LDC चरण II में प्रवेश के लिए कट ऑफ अंक निर्धारित किया गया था, जो प्रत्येक पेपर में 40% से अधिक स्कोर करने वाले उम्मीदवारों की संख्या और उपलब्ध भर्तियों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया गया था.