scorecardresearch
 

CUET UG 2024: NTA ने कहा- लीक नहीं हुआ, गलत पेपर बांटा, अब इस दिन होगा 220 छात्रों का री-एग्जाम

CUET UG 2024 Latest Update: देश के सबसे बड़े टेस्ट (CUET UG) का तीसरा संस्करण पहली बार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है. ऑफलाइन टेस्ट 15 मई से 19 मई के बीच आयोजित किए जा रहे हैं, इसके बाद 21 मई से 24 मई के बीच अन्य विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट होंगे.

Advertisement
X
एनटीए ने जेईई मेन 2024 के 39 उम्मीदवारों पर प्रतिबंध लगाया
एनटीए ने जेईई मेन 2024 के 39 उम्मीदवारों पर प्रतिबंध लगाया

CUET UG 2024 Latest Update: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक केंद्र पर गुरुवार (15 मई) को सीयूईटी-यूजी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है. हालांकि एक एग्जाम सेंटर पर छात्रों को गलत क्वेश्चन पर बांट दिया गया था. एनटीए के सीनियर ऑफिसर ने जानकारी दी कि गुरुवार को कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के एक परीक्षा केंद्र पर 220 से अधिक छात्रों गलत प्रश्न पत्र दे दिया गया था.

दरअसल, देशभर के परीक्षा केंद्रों पर 13 लाख से अधिक छात्रों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा 15 मई से 29 मई तक निर्धारित है. इस बीच परीक्षा के पहले दिन कानपुर के कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेजेज परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक की खबर सामने आई. जांच में पाया गया कि पेपर लीक नहीं हुआ है, छात्रों को गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिया गया था. इस परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हुए 220 छात्रों की परीक्षा अब फिर से 29 मई को आयोजित की जाएगी. एनटीए के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "कोई पेपर लीक नहीं हुआ था, पर्यवेक्षकों ने गलती से हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र वितरित कर दिए." 

नीट एग्जाम में बांट दिए गए थे गलत प्रश्न पत्र
बता दें कि गलत क्वेश्चन पर बांटे जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले 5 मई को NEET-UG परीक्षा आयोजित करते समय भी ऐसा मामला सामने आया था, जिसके दौरान राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक केंद्र पर हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र दिए गए थे. बाद में उनकी परीक्षा उसी दिन आयोजित की गई. एनटीए ने परीक्षा में पेपर लीक की खबरों का भी खंडन किया था.

Advertisement

दिल्ली में भी 29 मई को होगा सीयूईटी यूजी एग्जाम
दिल्ली के परीक्षा केंद्रों पर 15 मई को आयोजित होने वाले सीयूईटी-यूजी को अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए एक रात पहले स्थगित कर दिया गया था, जो अब 29 मई को आयोजित की जाएगी.

पहले दिन 75% और दूसरे दिन 79% छात्रों ने परीक्षा दी
देश के सबसे बड़े टेस्ट का तीसरा संस्करण पहली बार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है. ऑफलाइन टेस्ट 15 मई से 19 मई के बीच आयोजित किए जा रहे हैं, इसके बाद 21 मई से 24 मई के बीच अन्य विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण होंगे. शुक्रवार को, देश और विदेश में लगभग 620 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. एनटीए के अधिकारी ने जानकारी दी है कि सीयूईटी के पहले और दूसरे दिन, एनटीए ने 25.91 लाख (44.71 प्रतिशत) और 15.81 लाख (27.29 प्रतिशत) कॉम्बिनेशन के लिए टेस्ट पूरा किया, जिससे कुल टेस्ट का 72 प्रतिशत पूरा हुआ. टेस्ट के पहले दिन 75% उपस्थिति रही, और दूसरे दिन 79% उपस्थिति रही. सबसे अधिक उपस्थिति अर्थशास्त्र और अकाउंटेंसी में 85 प्रतिशत दर्ज की गई है, इसके बाद बिजनेस स्टडीज और भूगोल में 74 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई है.

18 मई 2024 को सीयूईटी यूजी की परीक्षा का चौथा दिन है. शिफ्ट1 ए में इतिहास (314), शिफ्ट 1बी में पॉलिटिकल साइंस (323) और शिफ्ट2ए में सोशियोलॉजी (326) का पेपर आयोजित किया जा रहा है. CUET समाजशास्त्र परीक्षा शाम 5:30 बजे से 6:15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. छात्रों को 50 में से 40 प्रश्न हल करने होंगे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement