scorecardresearch
 

NEET UG Answer Key 2022: शाम 07 बजे जारी हो सकती है नीट आंसर-की? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

NEET UG Answer Key 2022 and NEET Result Date Update: लगभग 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को नीट यूजी आंसर-की का इंतजार है. एनटीए आंसर-की के साथ-साथ OMR आंसर शीट्स और रिस्पोंस शीट्स भी जारी करेगा. उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर इन्हें चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
X
NEET UG Answer Key 2022
NEET UG Answer Key 2022

नीट यूजी 2022 आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवार को लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2022 की उत्तर कुंजी (NEET UG Answer Key 2022) जारी करने वाली है. जो उम्मीदवार 17 जुलाई 2022 को आयोजित हुई नीट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

कब जारी हो सकती है नीट यूजी आंसर-की?
एनटीए, आज, 23 अगस्त 2022 को नीट यूजी की आंसर-की जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 07 बजे तक आंसर-की जारी की सकता है. हालांकि एनटीए ने अभी तक आंसर-की जारी करने से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

नीट आंसर-की जारी होने के बाद क्या?
एनटीए फिलहाल नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा जिसके OMR आंसर-शीट और रिस्पोंस शीट भी जारी की जाएगी. नीट आंसर-की जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों को आपत्ति (अगर कोई हो) दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दो या तीन दिन तक आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा.

Advertisement

नीट यूजी रिजल्ट 2022 कब होगा जारी?
प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां प्राप्त होने बाद, एनटीए उनका निपटारा करेगा. इस प्रक्रिया में तीन से चार दिन का समय लग सकता है. अगर एनटीए आज, 23 अगस्त को प्रोविजनल आंसर-की जारी करता है तो 26 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलेगा. इस पैटर्न के आधार पर अगस्त के आखिरी या सितंबर के पहले सप्ताह में नीट रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की जा सकती है. हालांकि ये केवल अनुमान है, आधिकारिक रिजल्ट डेट और फाइनल आंसर-की जारी करने की तारीख आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही कंफर्म की जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

 

Advertisement
Advertisement