scorecardresearch
 

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग डेट इसी सप्‍ताह हो सकती है जारी, देखें टेंटेटिव डेट्स

NEET UG Counselling 2023 Date: नीट यूजी 2023 में क्‍वालीफाई हुए उम्मीदवारों को नीट काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन मिलेगा. MCC ने नीट काउंसलिंग 2023 के लिए कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है.

Advertisement
X
NEET UG Counselling 2023
NEET UG Counselling 2023

NEET UG Counselling 2023 Date: नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों के लिए काउंसलिंग की डेट्स अब जल्‍द जारी होने की उम्मीद है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC राउंड 1 और उसके बाद के राउंड के लिए NEET UG काउंसलिंग 2023 की डेट्स की घोषणा करेगी. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2023 की काउंसलिंग डेट्स आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर घोषित की जाएंगी. 

नीट यूजी 2023 में क्‍वालीफाई हुए उम्मीदवारों को नीट काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन मिलेगा. MCC ने नीट काउंसलिंग 2023 के लिए कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एमसीसी इसी सप्ताह नीट यूजी काउंसलिंग डेट्स जारी कर सकता है. 

ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए NEET काउंसलिंग 2023 कुल 4 राउंड में आयोजित की जाएगी. राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. छात्र यह भी ध्यान दें कि MCC वेबसाइट पिछले सप्ताह बंद हो गई थी और अब लाइव हो गई है. किसी भी ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.

 

Advertisement
Advertisement