scorecardresearch
 

NEET UG 2023: इन डॉक्‍यूमेंट्स के साथ पहुंचें एग्‍जाम सेंटर वरना नहीं दे पाएंगे नीट परीक्षा

NEET UG 2023: उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि यदि वे अपना नीट एडमिट कार्ड साथ ले जाना भूल जाते हैं, तो उन्हें 7 मई को नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्‍जाम सेंटर में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement
X
NEET UG 2023
NEET UG 2023

NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) रविवार 07 मई को NEET UG 2023 परीक्षा आयोजित करने जा रही है. इस वर्ष परीक्षा में लगभग 20.87 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिसके प्रिंट आउट के साथ ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री मिलेगी. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के अलावा कुछ अन्‍य डॉक्‍यूमेंट्स भी साथ लाने होंगे जिनकी जानकारी नीचे दी गई है. 

उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि यदि वे अपना नीट एडमिट कार्ड साथ ले जाना भूल जाते हैं, तो उन्हें 7 मई को नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्‍जाम सेंटर में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. NTA द्वारा जारी आधिकारिक दिशा-निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को अपने नीट एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट आकार का फोटो अटैच करना होगा. जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की लिस्‍ट यहां चेक करें.

- एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाना है.
- वैध मूल पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र साथ लाना होगा.
- PwBD प्रमाणपत्र, यदि लागू हो.
- एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद बैकग्राउंड के साथ एक पोस्ट कार्ड साइज (4”X6”) का रंगीन फोटो चिपकाया जाना चाहिए और केंद्र में निरीक्षक को सौंप दिया जाना चाहिए.

Advertisement

NEET UG 2023 का आयोजन 07 मई, 2023 को पूरे भारत के 499 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. कोई भी अपडेट उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement