JoSAA 5th Counselling Result 2020: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीट अलॉटमेंट के पांचवे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट के माध्यम से छात्र IIT, NIT, IIIT और अन्य सरकार द्वारा वित्त पोषित कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए पात्र होंगे. जिन छात्रों ने JEE परिणाम के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वे अपना परिणाम josaa.nic.in पर देख सकते हैं. आवंटित कॉलेज लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों को अब फीस जमा करनी होगी. छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद ही सीट दी जाएगी. इस वर्ष, महामारी के कारण, दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया भी ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. वेरिफिकेशन सेंटर्स पर सिर्फ उन्हें ही जाना है जिन्हें सीट अलॉट कर दी गई हैं.
किसी उम्मीदवार को सीट आवंटित किए जाने के बाद, उसे आवंटित सीट को स्वीकार करने के लिए JOSAA-2020 पोर्टल पर अपने खाते में लॉग-इन करना आवश्यक है. आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि उन्हें अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए निर्धारित समय सीमा के अंतिम दिन की प्रतीक्षा किए बिना जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने की सलाह दी जाती है.
उम्मीदवारों को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
- कक्षा 10 प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 की अंकतालिका / पात्रता प्रमाण की स्थिति
- कैटेगरी प्रमाण पत्र (ईडब्ल्यूएस / ओबीसी-एनसीएल, एससी / एसटी) यदि लागू हो
- पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- ओसीआई / पीआईओ कार्ड, यदि लागू हो
- पासपोर्ट / नागरिकता प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- ऑनलाइन खाते की पासबुक / स्क्रीनशॉट की क्रॉस्ड बैंक चेक / फोटोकॉपी
- यदि लागू हो तो DS प्रमाणपत्र.
ऑनलाइन सत्यापन के दौरान या फिजि़कल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान, यदि उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज जाली या नकली पाए जाते हैं, तो सीट अलॉटमेंट को नियमों के अनुसार रद्द कर दिया जाएगा. छात्रों को 35,000 रुपये का सीट लॉक करने का शुल्क भी देना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 15,000 रुपये है.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें