scorecardresearch
 

IBPS Clerk Main 2020: IBPS ने स्‍थगित की मेन्‍स परीक्षा, ये है नई डेट 

IBPS Clerk Main 2020 Exam Rescheduled: जो उम्मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा में पास होंगे, उन्हें ही मेन्‍स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. बता दें कि प्रीलिम्‍स परीक्षा की डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement
X
IBPS Clerk Main 2020
IBPS Clerk Main 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट पहले 23 सितंबर थी
  • 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन जारी है
  • प्रीलिम्‍स परीक्षा की डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है

IBPS Clerk Main 2020 Exam Rescheduled: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आधिकारिक सूचना जारी कर जनवरी में प्रस्‍तावित IBPS Clerk Main एग्‍जाम को फरवरी माह में शिड्यूल कर दिया है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा में पास होंगे, उन्हें ही मेन्‍स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. बता दें कि प्रीलिम्‍स परीक्षा की डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

IBPS Clerk 2021 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्रीलिम्‍स परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और 6 नवंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट पहले 23 सितंबर थी मगर IBPS ने उन उम्मीदवारों के लिए रजिस्‍ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का फैसला किया, जो पिछली समय सीमा के भीतर आवेदन नहीं कर सके थे. राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क पदों के लिए चयन आईबीपीएस द्वारा दो परीक्षाओं के माध्यम से किया जाता है- प्रीलिम्‍स और मेन्‍स. परीक्षाएं ऑनलाइन माध्‍यम से ही आयोजित की जाती हैं और एग्‍जाम में नेगेटिव मार्किंग लागू रहती है.

6 नवंबर को एप्लिकेशन का प्रोसेस पूरा होने के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे तथा दिसंबर के पहले सप्‍ताह से प्रीलिम्‍स परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. प्रीलिम्‍स एग्‍जाम में पास होने वाले उम्‍मीदवार 28 फरवरी 2021 को मेन्‍स एग्‍जाम में शामिल हो सकेंगे. यदि प्रीलिम्‍स एग्‍जाम की डेट में भी कोई बदलाव होता है तो IBPS अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ही इसके संबंध में सूचना जारी करेगा.

Advertisement

सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें 
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement