जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) क्लास 6 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट की उत्तर कुंजी (JNV Class 6 Answer Key 2022) जल्द ही जारी करने वाला है. जो छात्र इस जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट (Class 6 Admission JNVST 2022) में उपस्थित हुए थे, वे नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
जेएनवी क्लास 6 के लिए, एंट्रेंस एग्जाम 30 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया था. नवोदय विद्यालय जल्द ही एग्जाम की आंसर की जारी कर सकता है. प्रोविजनल आंसर की अगले सप्ताह में जारी की सकती है. प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही छात्रों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा.
जानें कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
प्रोविजनल आसंर की पर प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट (JNV Class 6 Result 2022) जारी होगा. हालांकि अभी तक आंसर की या रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. छात्रों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
How to Download JNVST Class 6 Answer Key 2022: देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, क्लास 6 आंसर की लिंक (जारी होने के बाद एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर आंसर की खुल जाएगी.
स्टेप 4: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.
How to Check JNVT Result 2022: क्लास 6 के लिए ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JNVST Class 6 Result 2022' लिंक एक्टिव हो जाएगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: जेएनवीएसटी क्लास 6 का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं.