JPSC Teacher Eligibility Test New Rules: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) करीब 16 साल बाद नेशनल एलिबिलिटी टेस्ट (NET) की तर्ज पर झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) आयोजित करने जा रहा है. आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी इसकी जानकारी दी है. झारखंड के विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यपकों की नियुक्ति और पीएचडी में नामांकन की उम्मीदवारी के लिए यह परीक्षा (JPSC JET 2024) आयोजित की जाएगी.
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के लिए नये नियम लागू करने की घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, झारखंड पात्रता परीक्षा (JHARKHAND ELIGIBILITY TEST) मई-जून 2024 में आयोजित की जा सकती है. जेपीएससी के सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसके लिए आवेदन करने की सूचना जल्द ही आयोग की वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in पर जारी की जाएगी.
16 साल बाद होगा जेपीएससी जेट एग्जाम
दरअसल, झारखंड पात्रता परीक्षा साल 2007-08 में आयोजित की गई थी. राज्य सरकार ने इसके लिए नई नियमावली गठित की है. इसके आधार पर अब हर साल यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. नवगठित नियामवली में परीक्षा के पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं.
जेपीएससी जेट एग्जाम पैटर्न के नए नियम
यह परीक्षा अब ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस बेस्ड (MCQ) सवाल पूछे जाएंगे. इसके दो पेपर होंगे- पहला पेपर टीचिंग, रिसर्च एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबिलिटी का होगा, जबकि दूसरा पेपर विषय आधारित होगा. परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी. इनमें पहले पेपर की परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 50 सवाल होंगे, जबकि दूसरे पेपर की परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 100 सवाल होंगे. इस पेपर में अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय पर आधारित प्रश्न रहेंगे. तीन घंटे की अवधि में दोनों पेपर लगातार होंगे. कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
जेपीएससी जेट 2024 का जरूरी नोटिस
33 साल पुराने अभ्यर्थियों को भी मिलेगी 5% की छूट
नए नियमों के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने 1991 से पहले स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे भी 5% छूट के पात्र होंगे. परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जेपीएससी द्वारा दो संचालन समितियां गठित की जाएंगी.
कौन दे सकता है जेपीएससी जेईटी एग्जाम?
इस परीक्षा के लिए वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री हासिल की है. हालांकि ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को मास्टर डिग्री के अंकों में पांच प्रतिशत की छूट होगी. यह परीक्षा कुल 43 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.