JEE Mains 2024 Session 2 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज जेईई मेन्स 2024 सेशन-2 (अप्रैल) की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स (JEE Mains) के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
04 अप्रैल से शुरू होंगे जेईई मेन्स-2 के एग्जाम
जेईई मेन्स 2024 सेशन-2 (JEE Mains Session 2) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हुई थी, जो आज यानी 2 मार्च 2024 (रात 09:00 बजे तक) को बंद हो जाएगी. दूसरे सत्र की परीक्षा 04 से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी. अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
JEE Mains 2024 Session 2 Registration: जानिए कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक जेईई मेन 2024 वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'जेईई मेन रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: सिस्टम-जनरेटेड पासवर्ड या अपने डिजिलॉकर या एबीसी लॉगिन आईडी का उपयोग करके लॉग-इन करें.
स्टेप 4: एक सिक्योरिटी कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप 5: पर्सनल डिटेल्स भरकर लॉग इन करें, पेपर चुनें और पसंदीदा परीक्षा शहर चुनें.
स्टेप 6: अपनी शैक्षणिक योग्यताएं दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 7: डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और निर्देशों के अनुसार एप्लीकेशन फीस जमा करें.
स्टेप 8: सभी डिटेल्स ठीक से क्रोस चेक करें.
स्टेप 9: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जेईई मेन्स एप्लीकेशन फीस
भारत में केंद्रों के लिए पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और सामान्य महिला उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये है. जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये है और महिला उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये है, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी पुरुष और महिला श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भारत में केंद्रों के लिए 500 रुपये है.
यहां देखें जेईई मेन्स-2 का जरूरी नोटिस
बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा, अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.