JEE Mains 2023 Online Application Form: जेईई मेन्स 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार, एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एनटीए ने जेईई मेन्स रजिस्ट्रेशन शुरू करने के साथ-साथ परीक्षा तारीखों (JEE Mains 2023 Exam Date) की भी घोषणा कर दी है. एंट्रेंस एग्जाम दो सेशन में कराया जाएगा. पहला सेशन जनवरी 2023 में और दूसरा सेशन अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा. एलिजिबल कैंडिडेट्स 12 जनवरी रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
JEE Mains 2023 Exam Dates and Time: यहां देखें
जेईई मेन्स सेशन 1 की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को होगी, जबकि 1, 2 और 3 फरवरी 2023 को आरक्षित रखा गया है. वहीं सेशन-2 की परीक्षाएं 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को होंगी जबकि रिजर्व्ड एग्जाम 13 से 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट में- सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक चलेगा.
कैसे करें अप्लाई?
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, जेईई मेन्स 2023 सेशन-1 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नए यूजर्स, मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: ईमेल पर प्राप्त डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: जेईई मेन्स का एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें, आपका फॉर्म जमा हो जाएगा.
स्टेप 7: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
बता दें कि जेईई मेन्स में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 (B.E./B.Tech।) अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (B.E/B. Tech) में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि पेपर 2 बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.
एग्जाम पैटर्न भी समझ लें
पेपर 1 और पेपर 2 के भाग-I के लिए, प्रत्येक विषय के दो सेक्शन होंगे. सेक्शन A मल्टीपल चॉइस बेस्ड सवाल (MCQs) का होगा और सेक्शन B में ऐसे प्रश्न होंगे जिनके जवाब में न्यूमेरिकल वेल्यू भरी जाएगी. सेक्शन बी में, उम्मीदवारों को 10 में से कोई भी पांच सवाल अटेंप्ट करने होंगे. सेक्शन ए और सेक्शन बी दोनों में नेगेटिव मार्किंग होगी.
ये रहा जेईई मेन्स 2023 का नोटिफिकेशन-