IIT JEE Advanced 2024 Exam Day Guidelines: भारत की कठिनतम प्रवेश परीक्षाओं में से एक जेईई-एडवांस्ड का आयोजन 26 मई को देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों में किया जा रहा है. आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही यह परीक्षा दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी. कोटा में दो परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा होगी. इसमें वायबल सोल्युशंस एवं डिजिटल डेस्क पर यह परीक्षा होगी. कोटा में इन दो सेंटर पर अधिकांश छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. परीक्षा का परिणाम 9 जून को जारी किया जाएगा.
एलन के करियर काउन्सलिंग एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि स्टूडेंट्स को पहले पेपर के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. स्टूडेंट्स को पेपर-1 के लिए कम्प्यूटर व परीक्षा डेस्क 8.30 पर अलॉट किया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले उम्मीदवार अपने कम्प्यूटर पर जेईई-एडवांस्ड का रोल नंबर व जन्म तिथि की मदद से लॉगइन करके जरूरी दिशानिर्देश पढ़ सकेंगे.
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का पैटर्न एवं मार्किंग स्कीम पहले से निर्धारित नहीं होते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को दिए गए दिशानिर्देशों को सावधानी से पढ़ना चाहिए.पेपर-1 12 बजे तक चलेगा. इसके बाद स्टूडेंट्स को पेपर-1 एवं पेपर-2 के मध्य 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा. हालांकि वास्तविक तौर पर यह दो घंटे का समय अंतराल ही होता है, क्योंकि 2 बजे स्टूडेंट्स को पेपर-2 के लिए डेस्क एवं कम्प्यूटर दे दिया जाता है. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे दिए गए समय अंतराल का सही इस्तेमाल करें. अगर परीक्षा केन्द्र और उनके निवास या ठहराने का स्थान दूरी पर है तो उन्हें परीक्षा केन्द्र के आस-पास ही रुककर आवश्यक व्यवस्था कर लेनी चाहिए. पेपर-1 की समाप्ति पर विद्यार्थियों को अनावश्यक पेपर-डिस्कशन से बचना चाहिए. गर्मी का विशेष ध्यान रखते हुए हल्का अल्पाहार ही लेना चाहिए, स्टूडेंट्स को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक अपनी बायोलोजिकल क्लॉक को चुस्त-दुरुस्त रखने का प्रयास करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इतने छात्र देंगे एडवांस्ड की परीक्षा, एक्सपर्ट ने बताया कितनी रैंक पर मिल सकता है कौन-सा IIT-IIIT
क्या करें और क्या न करें?