CUET PG 2023 Application: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2023) आवेदन जमा करने की आज लास्ट डेट है. सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन विंडो आज 05 मई को बंद होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक CUET PG 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक आज शाम बंद हो जाएगा.
आवेदन की प्रक्रिया खत्म होते ही, NTA 06 मई से सीयूईटी पीजी 2023 एप्लीकेशन करेक्शन की प्रक्रिया शुरू करेगा और उम्मीदवारों को 08 मई तक फ़ील्ड संशोधित करने की अनुमति दी जाएगी. सीयूईटी पीजी 2023 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स नीचे बताए गए हैं.
CUET PG 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर सीयूईटी पीजी आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया रजिस्ट्रेशन/लॉगिन पेज स्क्रीन पर खुलेगा.
स्टेप 4: एप्लीकेशन पोर्टल पर पहुंचें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: अपनी डिटेल्स दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें.
UGC के अध्यक्ष द्वारा सीयूईटी पीजी एग्जाम डेट्स की घोषणा की गई थी. शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 05 से 12 जून, 2023 तक आयोजित की जानी है. परीक्षा दो शिफ्ट में 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क (तीन टेस्ट पेपर तक) और प्रति टेस्ट पेपर 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा. NTA ने आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट भी दी है.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें