scorecardresearch
 

बनारस टू भदोही, एक लाश का सफर और सीसीटीवी फुटेज... कुछ इस तरह कातिल तक पहुंची पुलिस

यूपी के भदोही में एक सुनसान जगह पर एक बड़े से लोहे के बक्से में एक लड़की की लाश पड़ी थी. बक्से को आग लगाने की कोशिश की गई थी. और लाश का चेहरा बुरी तरह से जला दिया गया था, जाहिर था कि कातिल मरने वाली लड़की की पहचान छुपाना चाहता था. मगर कातिल था कौन?

Advertisement
X
पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए कातिल तक जा पहुंची
पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए कातिल तक जा पहुंची

जब कोई कातिल पूरी प्लानिंग के साथ किसी का कत्ल करता है, तो उसकी पुरजोर कोशिश यही होती है कि वो तमाम सबूतों को मिटा दे. ताकि उसके पकड़े जाने की गुंजाइश ही ना रहे. वो अपना पूरा जोर सबूत मिटाने पर लगा देता है. लेकिन अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो, वो ये भूल जाता है कि कानून की आंखों पर भले ही पट्टी बंधी है, लेकिन कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और मुजरिम एक ना एक दिन पकड़ा ज़रूर जाता है. ऐसा ही एक मामला चंद दिनों पहले ही यूपी के भदोही से सामने आया. जहां एक शख्स ने अपनी महबूबा का कत्ल किया और फिर जो किया वो हैरान कर देगा. 

2 सितंबर 2023

यूपी में बनारस के करीब भदोही में एक सुनसान जगह पर लोगों की नजर एक बड़े से लोहे को बक्से पर पड़ी. बक्से में आग लगाए जाने के निशान भी मौजूद थे. जल्द ही साफ हुआ कि बक्से में एक लड़की की लाश है और उसका चेहरा बुरी तरह से जला दिया गया है, ताकि उसकी पहचान ना हो सके. जाहिर है मामला कत्ल का था, खबर पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

बनारस के परिवार की बेटी गुमशुदा 

अब पुलिस ने भदोही के अलावा आस-पास के जिलों में भी किसी लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बारे में पता करने की शुरुआत की. लाश 2 सितंबर को मिली थी और 2 सितंबर को ही बनारस में एक परिवार ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. इसी आधार पर पुलिस ने लड़की के घरवालों को लाश की पहचान करने के लिए बुलाया और घरवालों ने लड़की के कपड़ों को देख कर उसे अपनी बेटी के तौर पर पहचान लिया. लेकिन अब सवाल ये था कि आखिर लड़की का कत्ल किसने किया? 

Advertisement

उपेंद्र नाम के शख्स से था प्रेम प्रसंग

तो छानबीन से पता चला कि उनकी बेटी का उपेंद्र श्रीवास्तव नाम के एक लड़के के साथ अफेयर था. उपेंद्र एक मल्टीनेशनल कंपनी में सेल्समैन है. वो मृतका के पड़ोस में रहता था. यानी अब उपेंद्र पुलिस की रडार पर आ चुका था. वैसे भदोही पुलिस एक साथ कई तरीकों से मामले की जांच कर रही थी. इस सिलसिले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की शुरुआत की. इस काम के लिए 35 अलग-अलग टीमों को लगाया गया. 

सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुआ कातिल, शर्ट से पहचान

इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी में बाइक पर एक बड़ा सा ट्रंक लेकर जाते एक लड़के की तस्वीर भी नजर आई. हालांकि लड़के ने हेलमेट पहन रखी थी, जिसके चलते उसकी पहचान मुमकिन नहीं हो पा रही थी. लेकिन सीसीटीवी में लड़के की पहनी हुई शर्ट का पैटर्न पुलिस पहचान चुकी थी. अब पुलिस ने उपेंद्र श्रीवास्तव के घर पर दबिश दी. और वहां तलाशी के दौरान पुलिस को वही शर्ट रखी नजर आ गई, जिस शर्ट को पहन कर वो बाइक पर अपनी गर्लफ्रेंड की लाश निपटाने गया था. पुलिस ने उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी.

प्रेमिका पर शक करने लगा था उपेंद्र

Advertisement

पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक कंपनी में सेल्समैन का काम करनेवाला उपेंद्र अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक साल से रिलेशनशिप में था. उसने गर्लफ्रेंड से मिलने जुलने के लिए बाकायदा 45 सौ रुपये में उसके घर के पास एक कमरा किराए पर ले रखा था. वहां वो दोनों साथ में वक्त गुजारा करते थे. बाहर से खाना मंगाकर खाते थे. फिर शाम को अपने-अपने घर चले जाते थे. लेकिन अभी हाल के दिनों में उसकी गर्लफ्रेंड उससे किनारा करने लगी थी. वो घंटों किसी और से फोन पर बात करती थी, जिसके चलते उपेंद्र को उस पर शक हो गया था. 

पहले गला दबाया, फिर जमीन पर पटका

इसी बात को लेकर 1 सितंबर को उन दोनों के बीच उसी किराए के मकान में कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद उपेंद्र ने लड़की का पहले गला दबाया और उसके सिर को जमीन पर पटक कर उसकी जान ले ली. जब उसे लगा की वह मर गई है. तब वह बाजार से एक लोहे का बक्सा ले आया और लाश को उसे बक्से में पैक किया. फिर उसने बक्से को बाइक के पीछे रखकर बांध लिया और लड़की की लाश को ठिकाने लगाने के लिए बनारस से भदोही की तरफ बढ़ने लगा.

Advertisement

बाइक से पेट्रोल निकालकर लगाई थी आग

बनारस से करीब 40 किलोमीटर दूर भदोही में गोपीगंज थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे के किनारे लाला नगर में उसने सुनसान इलाका देखकर बाइक रोकी और बाइक से लोहे का बक्सा उतारा और वहीं किनारे पर रख दिया. फिर अपनी बाइक की टंकी से पेट्रोल निकाल कर बक्से में आग लगाई. उसने लड़की का चेहरा भी जला दिया था, ताकि लड़की को कोई पहचान ना सके. इसके बाद वो अपनी बाइक लेकर वहां से निकल गया.

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया कातिल

बाद में आसपास के लोगों ने जब वहां बक्से में लड़की की जली हुई लाश देखी तो फौरन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया औ पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई. इस दौरान पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली. इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लग गया, जिसमें आरोपी बाइक लोहे का बॉक्स लेकर उस इलाके की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां पर लड़की का शव मिला था. फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल तेज करते हुए इस मामले में आरोपी उपेंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से उसकी बाइक भी बरामद की गई है.

Advertisement

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

भदोही की पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि 2 सितंबर को हमें सूचना मिली थी कि किशोरी की जली हुई हालत में बक्से में शव मिला था. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की थी. यह एक ब्लाइंड मर्डर था और पुलिस के लिए चुनौती भरा काम था, क्योंकि लड़की की आइडेंटिटी को डिस्ट्रॉय कर दिया गया था. उसका फेस पूरा जला हुआ था, लेकिन फिर भी थाना गोपीगंज और सर्विलांस, एसओजी स्वाट टीम ने पूरी रात मेहनत करते हुए अपने विवेक का परिचय देते हुए सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से इस घटना को ट्रेस किया.

उन्होंने आगे बताया कि अल्टीमेटली अपराधी तक हम लोग पहुंचे, जिसने घटना को अंजाम दिया था. लड़की का प्रेम प्रसंग किसी और से भी चल रहा था. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने उसकी हत्या की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement