scorecardresearch
 

MP: सहायक शिक्षक निकला 35 से अधिक कॉलेजों का मालिक, EOW ने मारा छापा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में एक सहायक शिक्षक करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला है. यह खुलासा तब हुआ, जब इकोनॉमिक ऑफेंस विंग यानी (EOW) ने छापेमार कार्रवाई की. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने सहायक शिक्षक के आलीशान घर पर छापा मारा, जहां से लाखों की नकदी व तमाम पैनकार्ड मिले हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
सहायक शिक्षक निकला 35 से अधिक कॉलेजों का मालिक. (Representative image)
सहायक शिक्षक निकला 35 से अधिक कॉलेजों का मालिक. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलीशान घर से मिली लाखों की नकदी
  • अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति का खुलासा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में करोड़पति सहायक शिक्षक के निवास पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि प्रशांत परमार नामक सहायक शिक्षक के 35 से ज्यादा कॉलेज हैं. ईओडब्ल्यू ने प्रशांत परमार के आलीशान घर से लाखों की नकदी और ढेरों पैनकार्ड (PAN CARD) जब्त किए हैं. इस मामले में ईओडब्ल्यू गहनता से जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) जिले के घाटीगांव ब्लॉक में सरकारी स्कूल में पदस्थ एक सहायक शिक्षक के पैंतीस से ज्यादा कॉलेज होने का मामला सामने आया है. ईओडब्ल्यू अधिकारियों के मुताबिक, सत्यम टॉवर में रह रहे सहायक शिक्षक प्रशांत परमार ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है.

ग्वालियर में 4 आलीशान दफ्तर और मैरिज गार्डन

शहर में सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के चार आलीशान ऑफिस और एक मैरिज गार्डन है. वहीं इसके अलावा बहुत से कॉलेजों में प्रशांत परमार की पार्टनरशिप बताई जा रही है. टीआई ईओडब्ल्यू ग्वालियर सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के खिलाफ काफी दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. इसको लेकर आज ईओडब्ल्यू टीम ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Advertisement
Advertisement