scorecardresearch
 

गाजियाबादः बेटी ने की कोर्ट मैरिज तो साले ने कर दिया बहनोई का कत्ल, जानें क्या है पूरी कहानी

पुलिस हिरासत में जितेंद्र मिंटू ने सनसनीखेज चौंकाने वाला खुलासा किया. जितेंद्र के भाई की बेटी को एक लड़का भगाकर ले गया था और करनल सिंह और उसके बेटे ने कोर्ट मैरिज के दौरान गवाही दी थी. बस इसी गवाही के कारण ही करनल सिंह की हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी ने भाभी से की थी शादी
  • 4 बच्चों का पिता है आरोपी

गाजियाबाद के लोनी इलाके से रिश्तों के जाल में उलझी हुई कहानी सामने आई है. जहां करनल सिंह नाम के एक शख्स की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद करनल सिंह के परिजनों ने लोनी बॉर्डर के रहने वाले जितेंद्र, राजकुमार, कार्तिक और रीना के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने इस मामले में करनल सिंह के भांजे जितेंद्र उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हिरासत में जितेंद्र मिंटू ने सनसनीखेज चौंकाने वाला खुलासा किया. जितेंद्र के भाई की बेटी को एक लड़का भगाकर ले गया था और करनल सिंह और उसके बेटे ने कोर्ट मैरिज के दौरान गवाही दी थी. बस इसी गवाही के कारण ही करनल सिंह की हत्या कर दी गई.

जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके भाई दिनेश की वर्ष 2000 में दिमाग की नस फटने के कारण मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद भाभी रीना जितेंद्र के साथ रहने लगी थी, यानि जितेंद्र की शादी उसकी भाभी के साथ हो गई थी.

रीना के पहले पति दिनेश से 2 बच्चे पैदा हुए थे, जिनमें से एक लड़की जिसका नाम प्राधी उर्फ मनीषा थी. जिसकी उम्र पिता की मौत के वक्त करीब डेढ़ वर्ष थी और रीना उस वक्त करीब चार माह की गर्भवती थी. उसका जन्म दिनेश की मौत के बाद हुआ था. जिसका नाम राजकुमार है. इस समय उसकी उम्र करीब 20 वर्ष है. इसके बाद रीना के जितेंद्र से भी दो बच्चे पैदा हुए हैं, जिनमें कार्तिक उम्र करीब 17 वर्ष और शिवम उर्फ खली उम्र करीब 15 वर्ष है. 

Advertisement

चारों बच्चों का पालन पोषण कर रहा था जितेंद्र
जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि चारों बच्चों का पालन पोषण वही कर रहा था और पूरे परिवार को पाल रहा था. जितेंद्र की बेटी प्राची उर्फ मनीषा को डेढ़ माह पूर्व बागपत के रहने वाले डब्बू के साथ भाग गई थी और और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. इस कोर्ट मैरिज में जितेंद्र के बहनोई करनल सिंह को गवाह बनाया गया था.

जितेंद्र ने बहनोई करनल सिंह से अपनी लड़की मनीषा से मिलवाने के लिए कई बार खुशामद भी की थी. लेकिन करनल सिंह ने उसे बेटी से मिलवाने के लिए साफ मना कर दिया था.

आरोप है कि करनल सिंह और उनके घर वाले जितेंद्र के परिवार को डांटते फटकारते रहते थे और समाज रिश्तेदारियों में बदनामी करते थे. जिसके चलते जितेंद्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर करनल सिंह को मौत के घाट उतार दिया.

 

Advertisement
Advertisement