महाराष्ट्र में नागपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो दिन के उजाले में जिम की ट्रेनिंग देता था और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इस गिरोह के पास से पुलिस ने 25 लाख से अधिक का माल जब्त किया है, जिसमें करीब 400 ग्राम सोना और 2 गाड़ियां शामिल हैं. इन गाड़ियों से गैंग चोरी करता था.
जानकारी के अनुसार, इमरान खान हामिद खान पेशे से जिम ट्रेनर है और यही गिरोह का मुखिया है. उसके साथ आरोपी मोहम्मद अफसर खान भी जिम करता था. इनके अलावा सैयद नौशाद अली नाम का एक अन्य आरोपी प्लास्टिक की चीजों की सेल लगाता था, लेकिन जिम के बहाने वो भी इमरान खान के संपर्क में था. गिरोह का चौथा सदस्य चोरी के सोने को ठिकाने लगाने का काम करता था. ये सभी अब नागपुर पुलिस की गिरफ्त में हैं.
नागपुर शहर के मानकापुर पुलिस थाने की सीनियर इंस्पेक्टर वैजयंती मांडवधरे ने बताया कि ये सभी आरोपी ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. अभी तक उन्होंने अकेले नागपुर शहर में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें से अकेले नागपुर के मानकापुर थाने में तीन बड़ी वारदातें शामिल हैं.