scorecardresearch
 

साइकिल से गिरने पर लगी बच्चे को चोट, डॉक्टर के लगाए इंजेक्शन से हो गई मौत!

UP News: इटावा में एक बच्चे की मौत होने पर जमकर हंगामा हुआ. बच्चे की मौत का कारण डॉक्टर के इंजेक्शन को बताया जा रहा है. इटावा जिला अस्पताल में बच्चे की मौत पर जमकर हंगामा किया गया. पुलिस ने मृतक के परजिनों को समझाया और हंगामा शांत कराया.

Advertisement
X
इटावा जिला अस्पताल में हंगामा करते मृतक के परिजन
इटावा जिला अस्पताल में हंगामा करते मृतक के परिजन

साइकिल से गिरने पर एक बच्चे को चोट आ गई. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया और घर भेज दिया. घर आने के कुछ समय बाद ही मासूम ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काट दिया. मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा तो अस्पताल प्रबंधन ने जांच कराने और दोषी के खिलाफ एक्शन लिए जाने का आश्वासन दिया. 

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मामला यूपी के इटावा का है. यहां शुक्रवार की शाम 10 साल का अमन निवासी अड्डा जुहाना, पटेल नगर सिविल लाइन अपने घर के बाहर साइकिल चला रहा था. साइकिल चलाते-चलाते अचानक से अमन गिर गया और मासूम को मामूली चोटें आ गईं.

बच्चे के बाबा रामदास ने बताया कि हम लोग अमन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टर ने अमन को एक इंजेक्शन लगा दिया और दवा देकर घर भेज दिया.  घर आने पर अमन की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने किया 3 घंटे तक हंगामा

अमन की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही मानते हुए जमकर हंगामा काटा. परिजन करीब तीन घंटे तक अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर के ऊपर कार्यवाही को लेकर हंगामा करते रहे. 

Advertisement

पैनल कर पोस्टमार्टम

अस्पताल में हंगामा होने की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने काफी देर तक मृतक अमन के परिजनों को समझाया तब कहीं जाकर वो शांत हुए. पुलिस ने परिजनों की मांग पर बच्चे का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाने की मांग रखी.

यह है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना

जिला अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम.आर्या का कहना है कि बच्चे की मौत की दुखद घटना सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की गलती से बच्चे की जान गई है. हमने उन्हें इसको लेकर जांच करने की बात कही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement