उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंजीनियर से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बदमाशों ने इंजीनियर से ब्रेजा कार लूट ली थी. घटना के वक्त इंजीनियर की पत्नी और बेटी कार में मौजूद थे. चलती कार से महिला और उसकी बेटी को फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश का स्केच भी जारी किया था. पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले दिनों बदमाशों ने इंजीनियर निशांत से उनकी कार लूट ली थी. इन बदमाशों में से एक का स्केच नोएडा पुलिस ने शनिवार को जारी किया था. घटना 14 मार्च को शाम 7 बजे की है. बताया गया है कि निशांत अपनी पत्नी और बच्ची को कार में लेकर खरीदारी करने गए थे. रास्ते में वो सब्जी लेने के लिए उतरे. तभी बदमाश आए. एक ने कार में बैठी निशांत की पत्नी की कनपटी पर बंदूक रख दी. इतने में दूसरे ने गाड़ी भगा दी.
बदमाश जब कार ले जा रहे थे, तो निशांत की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बदमाश ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पत्नी के शोर मचाने पर निशांत कार की तरफ भागे, लेकिन इतने में बदमाशों ने 200 मीटर आगे बढ़ने के बाद उनकी पत्नी और बच्ची को चलती कार से बाहर फेंक दिया और कार लेकर भाग गए थे.
नोयडा सेंट्रल के डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि नोएडा पुलिस ने कार लूट के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के नाम यश कसाना, गौरव बैसला, प्रवीण देवधर और शाहरुख बताए गए हैं. बदमाशों के पास से ब्रेजा कार व एक आईफोन बरामद किया गया है. ये सभी आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं.