मुंबई में रविवार दोपहर को एक वकील पर तलवारों से हमला किया गया. ये हमला बीच सड़क पर किया गया. इसमें वकील सत्यदेव जोशी को गंभीर चोटें आई हैं. अभी तक पुलिस ने इस मामले में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, करीब 15 लोगों ने मिलकर वकील पर हमला किया. लेकिन शख्स जान बचाकर भागने में सफल हुआ, फिर भी उसे कई गंभीर चोटें आई हैं.
मुंबई से जो हमले का वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि वकील पर कई लोग बीच सड़क में तलवार से हमला कर रहे हैं. जब कुछ लोगों ने उस शख्स को बचाने की कोशिश की, तब उनपर भी हमला करने की कोशिश की गई.
Three persons have been arrested for attacking a lawyer with a sword in Mumbai's Borivali area. FIR has been registered. Probe on: Mumbai Police#Maharashtra pic.twitter.com/MjkrsQ6GLH
— ANI (@ANI) July 19, 2021
मुंबई के दहिसर वेस्ट इलाके के पुलिस स्टेशन में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक, ये विवाद एक प्रॉपर्टी को लेकर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, हत्या की कोशिश का केस लगाया गया है और तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने सेक्शन 307, 326, 324, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है.