scorecardresearch
 

साधु के भेष में एडवोकेट ने किया था Air Gun से फायर, वीडियो वायरल होने पर पहुंचा जेल

दिवाली वाले दिन एडवोकेट आकाश ने वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह साधू के भेष में एयर गन से फायर करता दिखाई दिया था. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के पास भी पहुंच गया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर लोगों में भय फैलाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
X
आरोपी आकाश सैनी पुलिस गिरफ्त में.
आरोपी आकाश सैनी पुलिस गिरफ्त में.

दिवाली वाले दिन एयर गन से खुले में फायरिंग करने वाले करने वाले युवक को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साधु के भेष में आकाश सैनी नाम के युवक ने रील शेयर की थी. इसमें वह मंदिर के गेट पर खड़े होकर एयर गन से फायर करता दिखाई दिया था.

वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा था. इसकी जांच किए जाने के बाद पुलिस ने आकाश को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने एयर गन को भी जब्त किया है, जो आकाश के पास थी. लखनऊ के सैरपुर थाना अंतर्गत ब्रिज धाम कॉलोनी बृज धाम कॉलोनी के रहने वाले आकाश सैनी का दीपावली के दिन एयर गन से खुले तौर पर फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

वीडियो की फायरिंग करते समय आकाश सैनी साधु के भेष में दिख रहा था. आकाश को गिरफ्तार किए जान के बाद पुलिस ने कहा ''इससे आम जनमानस में दहशत का माहौल है, वीडियो सामने आने पर उस  पर संज्ञान लिया गया था. जांच होने के बाद बुधवार शाम आठ बजे आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है."

Advertisement

देखें वीडियो...

 

पेशे से एडवोकेट है आकाश सैनी

लखनऊ नॉर्थ जोन DCP कासिम अब्दी ने बताया ''आरोपी आकाश सैनी पेशे से एडवोकेट है. उसने दिवाली के दिन वीडियो बनाया था, जो वायरल हुआ था. जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया था कि वीडियो उसी का है. मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है."

Advertisement
Advertisement