मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी बेटी के सामने ही कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपनी बेटी का भी कत्ल करने का प्रयास किया, पर इसमें वो कामयाब नहीं हो सका. इसके बाद आरोपी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
यह मामला पार्टी थाना क्षेत्र का है. फोफा नाम के शख्स ने तड़के करीब चार बजे अपनी पत्नी बिसना बाई की बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपनी बेटी पर भी हमला किया, लेकिन बच्ची तुरंत ही वहां से भाग निकली. फिर उस शख्स ने कीटनाशकर पीकर अपनी जान दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बेटी के बयान पर मामला दर्ज
इस मामले पर चौकी प्रभारी आरके लववंशी ने बताया कि घटना की चश्मदीद गवाह आरोपी की बेटी टेपरी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आरोपी ने घटना को क्यों अंजाम दिया. इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के बाद से गांव में दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद रहता था. दोनों के बीच झगड़ा होता रहा था. पुलिस मृतक की बेटी से पूछताछ कर इस घटना की असल वजह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.
(इनपुट- जैद अहमद शेख)