scorecardresearch
 

Haryana: पति को तलाक देकर प्रेमी के साथ महिला करने लगी ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

हरियाणा में टोहाना CIA स्टाफ की टीम ने ड्रग तस्करी के आरोप में चार को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी है. महिला आरोपी पर NDPS Act का एक केस पहले दर्ज है. उसके प्रेमी कुलदीप के खिलाफ NDPS Act के दो और चोरी का एक मामला दर्ज है. महिला अपने पति से तलाक लेकर लिव इन में रह रही थी.

Advertisement
X
पति को तलाक देकर प्रेमी के साथ महिला करने लगी ड्रग्स की तस्करी. (Representative image)
पति को तलाक देकर प्रेमी के साथ महिला करने लगी ड्रग्स की तस्करी. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50 लाख कीमत की 410 ग्राम हेरोइन व 1 लाख की नकदी बरामद
  • टोहाना पुलिस ने महिला सहित 4 को पकड़ा

हरियाणा में फ़तेहाबाद पुलिस ने 50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन तस्करी (Drug smuggling) करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कार सवार आरोपियों के कब्जे से 410 ग्राम हेरोइन के साथ एक लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार महिला के बारे में जानकारी मिली है कि वह अपने पति को तलाक देकर लिव-इन-रिलेशनशिप में प्रेमी के साथ रहकर नशा सप्लाई का धंधा करने लगी थी.

महिला व उसके प्रेमी पर पहले से दर्ज हैं केस

महिला के आरोपी प्रेमी कुलदीप पर NDPS Act के 2 और चोरी का 1 केस दर्ज है. फिलहाल महिला और उसके प्रेमी को उनके साथियों के साथ नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जा रही है. डीएसपी टोहाना बिरम सिंह के अनुसार, सीआईए स्टाफ टोहाना की टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी महिला राजोबाई के खिलाफ पहले भी NDPS Act का मुकदमा टोहाना सदर थाने में दर्ज है.

आरोपी के साथ लिव इन में रह रही थी महिला

उक्त महिला के बारे में जानकारी मिली है कि वह अपने पति से तलाक लेकर पिछले काफी समय से शक्करपुरा गांव के पकड़े गए आरोपी कुलदीप के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Live-in relationship) में रह रही है. कुलदीप नशा सप्लाई के धंधे से जुड़ा है. कुलदीप के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. कुलदीप के साथ ही राजो बाई भी नशा सप्लाई के धंधे से जुड़ गई.

Advertisement

इनके साथ टोहाना का ही राजदीप उर्फ राजू भी नशे से जुड़ गया. इनके साथ कार में चौथा आरोपी गांव लल्लूवाल का रिंकू मिला. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. चारों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई करेगी.

महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा

नशा तस्करी के मामले में गांव बलियाला के पास नरवाना रोड पर कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि तीन आरोपियों का कोर्ट से रिमांड मांगा गया है.

Advertisement
Advertisement