
दिल्ली के जीएसटी डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर अमन सिंगला और उनके माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमन सिंगला की पत्नी ने बीती रात जहर खा लिया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मामले में नोएडा पुलिस ने अमन सिंगला सहित उनके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, सिंगला की शादी करीब 6 महीने पहले ही हुई थी. युवती के परिवार ने अमन सिंगला और उसके परिजनों पर दहेज की मांग करने और प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है. अमन अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-99 की सुप्रीम सोसायटी में रह रहा था.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में अमन सिंगला, महेंद्र सिंगला, रानी के खिलाफ मृतक युवती के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी सीए की पढ़ाई कर चुकी थी. फिलहाल वह वकालत करने वाली थी.
परिजनों का कहना है कि युवती ने कुछ दिनों पहले फोन करके उनसे कहा कि उसका पति (अमन सिंगला) मारपीट करता है. उसको लगातार प्रताड़ित करता है और मरने के लिए टॉर्चर करता है. मृतका की मौसी ने बताया कि उसने कुछ दिनों पहले अमन सिंगला के घर से अपनी लड़की को वापस ले जाने की मांग भी की थी, लेकिन हमने किसी तरीके से अपनी भतीजी के पति को मनाने की कोशिश की.
आगे उन्होंने बताया कि बेटी की शादी में अपने दामाद को मुंह मांगा दहेज दिया था. शादी में किसी भी तरीके की कोई कमी नहीं छोड़ी थी, लेकिन फिर भी उनका दामाद उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहा था. अपने पति के शोषण और प्रताड़ना से परेशान होकर उनकी बेटी ने जहर खा लिया.