बिहार के दरभंगा में चड्डी गैंग के बाद पहली बार गुलेल गैंग सामने आया है. यह गैंग हथियार के रूप में गुलेल का इस्तेमाल करता है. चोरी करते समय किसी भी तरह की चहलकदमी और शोर न हो, इसके लिए गैंग के सदस्य चप्पल पांव की जगह कमर में बांध लेते हैं. चोरों के इस तरीके को देख हर कोई हैरान है. दरभंगा के एक डॉक्टर के यहां हुई चोरी की घटना CCTV में कैद होने के बाद इन बातों का पता लगा है. पुलिस गुलेल गैंग के सदस्यों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, दरभंगा के लहेरियासराय थाना इलाके के बलभद्रपुर मोहल्ले में 2 सितंबर की रात गुलेल गैंग ने डॉ. रजनीश कुमार के घर को निशाना बनाया. दावा किया जा रहा है कि चोरों ने डॉक्टर के घर से करीब 30 लाख का सामान पार कर दिया. इसमें 25 लाख के जेवरात, दो लाख कैश और कुछ कीमती सामान चोरी हुआ है.

चोरी की पूरी घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई. CCTV में दर्ज टाइम के अनुसार, पांच नकाबपोश चोर करीब साढ़े ग्यारह बजे घर का दरवाजा तोड़कर घुसे और सभी कमरों की कीमती सामान ढूंढने लगे. इसके बाद घर में रखी ज्वेलरी और कैश निकाल लिया. चोरों ने घर में रखी डाइनिंग टेबल पर सामान का आपस में बंटवारा भी किया. चोर करीब तीन घंटे तक घर के अंदर मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि घर के कैंपस में बने एक कमरे में माली मौजूद था, लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी.
जाते समय WiFi उखाड़ ले गया गुलेल गैंग

CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नकाबपोश चोरों के हाथों में गुलेल है और अपनी चप्पलें कमर में बांधे हुए हैं. इसके बाद जाते समय चोर CCTV का DBR समझकर WiFi के राउटर को उखाड़ ले गए. मकान मालिक डॉ. रजनीश कुमार का कहना है कि पांच नकाबपोश चोर घर में घुसे थे. चोर 25 लाख के जेवरात, दो लाख कैश और अन्य सामान ले गए. इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.
सीसीटीवी के आधार पर की जा रही चोरों की पहचान
वहीं, दरभंगा शहर के SDPO कृष्णंदन कुमार ने कहा कि सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं. उम्मीद है कि जल्द चोरों की गिरफ्तारी हो जाएगी. घटना के समय घर में मौजूद गार्ड से भी पूछताछ की है. फिलहाल गार्ड को पुलिस क्लीन चिट नहीं दे रही है.